राष्ट्रीय (17/12/2014)
हरियाणा में खाद आपूर्ति के लिए मिले धनखड़ केन्द्रीय मंत्री से
नई दिल्ली, हरियाणा के कृषि मंत्री ओम प्रकाश धनखड़ ने आज यहां केन्द्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री अनंत कुमार से शास्त्री भवन स्थित उनके कार्यालय में प्रदेश में खाद की आपूर्ति को लेकर बैठक की। केन्द्रीय मंत्री श्री अनंत कुमार ने हरियाणा के मंत्री श्री ओमप्रकाश धनकड़ को आश्वस्त किया है कि हरियाणा में खाद की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पांच रेलवे रैक्स प्रति दिन खाद हरियाणा भेजी जाएगी। गौरतलब है कि एक रैक में तीन हजार मीट्रिक टन खाद आता है। धनखड़ ने बैठक के बाद संवाददाताओं को बातचीत करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों की हितैषी है तथा किसानों को धैर्य से काम लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में यूरिया व डीएपी की कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। किसानों को चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। सरकार इस ओर गंभीर है और उर्वरकों की आपूर्ति समय पर सुनिश्चित करने के लिए तत्काल आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। कृषि मंत्री ने बताया कि दिसंबर माह के लिए यूरिया का हरियाणा को कुल आवंटन 3,24,700 मीट्रिक टन हुआ है जिसकी आपूर्ति निरंतर जारी है इसके अतिरिक्त 50 हजार मीट्रिक टन केन्द्र द्वारा संरक्षित है जिसकी जरूरत पडऩे पर सप्लाई हो सकेगी। प्रदेश में खाद की कोई कमी नहीं रहेगी। उन्होंने कहा कि हालांकि पडौसी राज्यों से हरियाणा में खाद के दामों में अंतर है इसको लेकर भी चौकसी बरती जा रही है। हरियाणा में उत्तर प्रदेश के मुकाबले 62 रुपए खाद सस्ता है। खाद की काला बाजारी की शिकायत के लिए हैल्पलाईन नंबर 0172.2570662, 2571533 भी विभाग द्वारा जारी किए गए हैं जिस पर कोई भी व्यक्ति प्रातरू 9 बजे से सायं 5 बजे तक अपनी शिकायत दर्ज करवा सकता है। उन्होंने कहा कि इन नंबरों को जारी करने का अभिप्राय यह है कि किसानों द्वारा जल्दी खाद लेने का अंतर और हड़बड़ी के अंतर को कम किया जा सके तथा सभी जरूरतमंदों को खाद की आपूर्ति हो सकें व जल्दवाजी में ठगी का शिकार न हों। उन्होंने बताया कि खाद की कलाबाजारी रोकने के लिए अब तक 20 लोगों पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। |
Copyright @ 2019.