राष्ट्रीय (17/12/2014)
पांच फर्जी पत्रकार ब्लेकमेलिंग करते हुए धरे गए.
- पहले विज्ञापन देकर लोगों को फ्रेंडशिप के नाम पर फसाते थे - उसके बाद महिला के साथ अश्लील फोटो खींचकर पैसों की मांग करते थे नई दिल्ली। करोल बाग़ इलाके में पत्रकारिता के नाम पर ब्लेकमेलिंग का धंधा करने वाले पांच फर्जी रिपोर्टर पुलिस ने गिरफ्तार किये है। इन आरोपियों ने लोगों को ठगने के लिए फ्रेंडशिप क्लब बनाया हुआ था लोगों को फुसलाकर महिला के साथ उनकी अश्लील तस्वीर खींचकर ब्लेकमेल करते थे। इस मामले की सुचना के बाद उपायुक्त प्रमादित्या, अतिरिक्त उपायुक्त सागर कलसी, एसीपी अभिषेक धानिया, थानाध्यक्ष महेश कुमार की टीम ने बेहतरीन काम करते हुए 5 फर्जी पत्रकारों को गिरफ्तार किया। जिसमे 2 युवतियां और 3 युवक है । इन लोगो ने फ्रेंडशिप क्लब बना रखा था और यह लोगो को उसका सदस्य बना कर उन्हें अपने ठिकानों पर लाकर यह लडकिया उनसे शारीरक सम्बन्ध बनाने की कोशिश करती थी और उसी वक्त यह फ़र्ज़ी पत्रकार कैमरे लेकर कमरे में घुस कर उसका वीडियो बना लेते थे फिर उसको बंधक बना कर पैसों की मांग करते थे । इस बार केरल के युवक को फंसा कर 3 लाख की फिरोती मांगी थी लेकिन युवक ने चलाकी से काम लेते हुए मामले की जानकारी पुलिस को दे दी और करोल बाग़ पुलिस ने बेहद सावधानी से काम करते हुए दिल्ली लाइव न्यूज़ वेब पोर्टल और वारदात a to z साप्ताहिक अख़बार के कुछ फ़र्ज़ी पत्रकारो को पकड़ा और युवक को मुक्त करवाया हालाकि पुलिस अभी इनके और साथियो की तलाश कर रही है |
Copyright @ 2019.