राष्ट्रीय (17/12/2014)
नाइजीरियन ड्रग तस्करी में धरा
-पाकिस्तान,अफगान और दुबई से आती थी खेप -जमानत पर आने के बाद फिर से लगा था धंधे में नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मादक पदार्थों की तस्करी करने के आरोप में शातिर नाइजीरियन तस्कर को गिरफ्तार करने का दावा किया है जो पिछले सात सालों से तस्करी के धंधे में लगा हुआ था। इतना ही नहीं स्पेशल सेल की टीम इस शातिर तस्कर को पहले भी एक बार गिरफ्तार कर चुकी है। पकड़े गए इस आरोपी की पहचान पॉल एंथोनी के रूप में हुई है फिलहाल यह महिपालपुर इलाके में रह रहा था। पॉल मूलरूप से नाइजीरिया का रहने वाला है। पुलिस ने इस शख्स के पास से 426 ग्राम उच्च गुणवत्ता वाली हेरोइन बरामद की है। स्पेशल सेल के पुलिस उपायुक्त कि एसआई दीपक को इस बाबत जानकारी मिली थी कि पॉल एंथोनी नाम का शख्स जोकि भगोड़ा घोषित है,ड्रग्स लेकर तस्करी के लिए महिपालपुर गाँव के सामने स्थित अर्जुन कैम्प के पास आने वाला है। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसीपी सत्यवीर सिंह के नेतृत्व में इंस्पेक्टर राजेन्द्र सहरावत की टीम ने उक्त स्थान पर ट्रेप लगाकर पॉल नामक इस नाइजीरियन तस्कर को गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर इसके पास से प्लास्टिक के बैग में 426 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। पकड़ा गया एंथोनी नाइजीरिया के लेगोस का रहने वाला है। इसने लेगोस से ही इंजीनियरिंग (बीई) की पढ़ाई पूरी की है। पहली बार यह टूरिस्ट वीज़ा पर 1986 इण्डिया आया था। इसके बाद यह कई बार इण्डिया आया गया। एंथोनी वर्ष 1989 में जब इंडिया आया तो इसने नरीमन प्वाइंट,मुंबई स्थित ब्रिटिश कांसुलेट में कार्यरत देवजानी उफऱ् सुनीता उफऱ् स्वीटी उफऱ् गिरजानी से शादी कर ली थी। इस दौरान एंथोनी ने गारमेंट एक्सपोर्ट का कारोबार शुरू कर लिया था। पुलिस के मुताबिक एंथोनी वर्ष 2007 में ड्रग्स तस्करी में लगे नाइजीरियन युवकों के संपर्क में आया,जिन्होंने इसे ड्रग्स तस्करी करके ज्यादा पैसा कमाने को उकसाया। इसके बाद से ही एंथोनी भी ड्रग्स तस्करी के धंधे में लग गया था। यह अफगानिस्तान,पाकिस्तान और दुबई में मौजूद ड्रग्स के सौदागरों से ड्रग्स मंगवाकर छोटे सप्लायरों को ड्रग्स देने लगा। पुलिस ने कुछ समय बाद वर्ष 2008 में एंथोनी को ड्रग्स तस्करी के मामले में गिरफ्तार करके जेल भेजा था। यह बेल जम्प करने के बाद फिर से इस धंधे में लग गया था। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर इसके पास हेरोइन पहुँचती कैसे है। |
Copyright @ 2019.