हरियाणा,घरौंडा - इंजिनयरिंग कोलेज के डिग्री वितरण समारोह में बतोर मुख्यातिथि पहुचे राज्यपाल कप्तान सिंह सोलंकी ने गोल्ड मेडल विजेता छात्र छात्राओं को किया सम्मानित . राज्यपाल ने कहा इग्लिश कामकाज भाषा लेकिन मात्रभाषा हिंदी से होती है दिल की अभिव्यक्ति . कार्यक्रम में राज्यपाल ने क्वालिटी एजुकेशन पर दिया जोर , विश्व के श्रेष्ट दो सौ विश्वविधालय में शामिल नहीं है कोई भारतीय यूनिवर्सिटी . शिक्षा के साथ छात्रों में अच्छी प्रवृति होना जरुरी, गलत प्रवृति से पनपा आतंकवाद . कोलेज के छात्रों द्वारा बनाई गई तिपहिया रेसिंग कार का किया निरिक्षण . समारोह में पहुचे एनडीआरआई के निदेशक एस.के श्रीवास्तव ने अपने संबोधन से छात्रों को देश की जरूरतों व दिक्कतों से करवाया अवगत . गाँव बसताड़ा स्तिथ आरपीआईआईटी इंजीनियरिंग व मेडिकल कोलेज के प्रथम डिग्री
वितरण समरोह में बतोर मुख्यातिथि महामहिम राज्यपाल कप्तान सिंह सौलंकी पहुचे और
कार्यक्रम का विधिवत शुभारम्भ किया . इस अवसर पर राज्यपाल ने आरपीआईआईटी
इंजीनियरिंग व मेडिकल कोलेज से डिग्री हासिल करने वाले छात्र छात्राओं को उपाधि
देकर सम्मानित किया . इसके इलावा उच्च शिक्षा के विभिन्न क्षेत्रो में विशिष्ठ
योग्यता हासिल करने वाले छात्रों को गोल्ड मेडल दिए . समारोह में शामिल हुए
विशिष्ठ अथिति एनडीआरआई के निदेशक एस.के श्रीवास्तव ने मंच से संबोधित करते हुए
कोलेज के छात्रों को देश की जरूरतों व समस्याओं से अवगत करवाया . श्रीवास्तव ने
कहा की भारत में हर वर्ष 17 लाख व्यक्ति दिल की बीमारियों के चलते मर जाते है जो
की पुरे विश्व में हुई मौतो का 29 प्रतिशत है . देश में 80 प्रतिशत महिलावा व
बच्चो में आयरन की कमी है , 57% बच्चे विटामिन ए की कमी से ग्रस्त है .
इन सभी समस्याओं को देखते हुए हमें देश के लिए काम करना होगा . छात्रों को
सम्बोधित करते हुए राज्यपाल कप्तान सिंह सौलंकी ने कहा की व्यवाहरिक ज्ञान व
कामकाज के लिए पुरे विशव में इंग्लिश भाषा को स्वीकार क्या गया है लेकिन दिल की
बात की अभिव्यक्ति के लिए मात्रभाषा श्रेष्ठ है . राज्यपाल ने शिक्षा में गुणवत्ता
पर जोर देते हुए कहा की देश में क्वालिटी एजुकेशन होनी चाहिए वर्तमान में देश में
700 यूनिवर्सिटी खुल चुकी है लेकिन विश्व की टॉप 200 यूनिवर्सिटी में भारत की कोई
संस्था शामिल नहीं है . छात्रों को संदेश देते हुए कप्तान सिंह सौलंकी ने कहा की
इस देश के किसान ने वो सब किया है जो किसी देश ने नहीं किया भारत में ही इंसान
भगवान् से बात करते है और स्वयम भगवान् इस धरती पर अवतरित हुए है . छात्रों में
उच्च शिक्षा के साथ अच्छी प्रवृति होनी चाहिए . अच्छी प्रवृति नहीं होने की वजह से
आतंकवाद पनपा . कोलेज समरोह में पहुचे राज्यपाल ने छात्रों द्वारा तैयार की गई
तिपहिया रेसिंग कार का अवलोकन कर छात्रों उनके आविष्कार के बारे में जानकारी ली .
छात्रों ने बताया की बैटरी से चलने वाली इस कार की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा
है और छह घंटे क चार्जिग के बाद करीब 28 किलोमीटर तक दोड सकती है . घरौंडा
से सुरेंदर पांचाल की रिपोर्ट – |