राष्ट्रीय (15/12/2014)
हत्या मे प्रयुक्त वैगनआर कार सहित 02 अभियुक्त अवैध अस्लाह सहित गिरफ्तार |
दिनांक 29.11.2014 को श्रीमती डिम्पल पत्नी कृष्ण कुमार निवासी 258 देवीपुरा प्रथम थाना कोतवाली नगर जनपद बुलन्दशहर ने थाना सिकन्द्राबाद पर लिखित सूचना दी थी कि दिनांक 29.11.2014 को रोहताश पुत्र चन्द्रभान सिंह निवासी ग्राम भौखेडा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जिसके सम्बन्ध मे थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर पर मु0अ0सं0-1006/2014 धारा 302 भादवि बनाम धीरज सिंह पुत्र चन्द्रभान निवासी ग्राम भौखेडा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर (मृतक का भाई) व 02 अज्ञात के विरूद्ध पंजीकृत हुआ था। उपरोक्त घटना के हर बिन्दु पर मंथन कर घटना के अनावरण हेतु थाना सिकन्द्राबाद पुलिस को आवश्यक निर्देश दिये गये थे। विवेचना/कार्यवाही के दौरान नामजद अभियुक्त धीरज का हत्या मे शामिल होना नही पाया गया। विवेचना/कार्यवाही के दौरान अभियुक्तगण 1-शान्ति स्वरूप पुत्र चन्द्रभान नि0 ग्राम भौखेडा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर, 2-आरिफ पुत्र छोटे सैफी निवासी मनीहार वाली गली कस्बा व थाना स्याना, बुलन्दशहर, 3-शौकीन पुत्र लख्मी खां निवासी भौखेडा थाना सिकन्द्राबाद बुलन्दशहर, 4-भीषम उर्फ नौरतन शर्मा पुत्र जगदीश शर्मा निवासी मानपुर थाना खानपुर बुलन्दशहर, 5-अफजाल पुत्र इलियास निवासी काशीराम आवासीय योजना स्याना अड्डा बुलन्दशहर के नाम प्रकाश मे आये। जिस पर स्थानीय पुलिस द्वारा चैकिंग के दौरान दिनांक-14.12.2014 को समय 19.00 बजे ककोड रोड चामड मन्दिर के पास से उपरोक्त पांच अभियुक्तो मे से 02 अभियुक्तगण आरिफ व शौकीन को घटना मे प्रयुक्त वैगनआर कार व अवैध तमंचे सहित गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त की है। गिरफ्तार अभियुक्तगण- 1- आरिफ पुत्र छोटे सैफी निवासी मनीहार वाली गली कस्बा व थाना स्याना जनपद बुलन्दशहर। हाल पता-क्वार्टर नं0-सी/19 काशीराम आवासीय योजना स्याना अड्डा बुलन्दशहर। 2- शौकीन पुत्र लख्मी खां निवासी भौखेडा थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर। बरामदगी - 1. 01 वैगन कार नं0-डी0एल0-8सीएच-9279। (घटना मे प्रयुक्त) 2. 01 तमंचा 315 बोर मय 01 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस। 3- 01 मोबाईल लावा कम्पनी। उपरोक्त गिरफ्तार अभियुक्तो ने पूछताछ पर बताया कि उक्त बरामद वैगनआर कार जनपद अलीगढ के थाना टप्पल क्षेत्र से दिनांक 27.11.2014 को लूटी थी तथा घटना मे प्रयुक्त की गयी। विस्तृत पूछताछ मे अभियुक्तो ने बताया कि हमने व मृतक रोहताश के भाई शान्ति स्वरूप ने ही रूपयो के लेन-देन को लेकर उसकी गोली मारकर हत्या की है। अभियुक्तो ने जुर्म का इकबाल किया है। प्रकाश मे आये शेष अभियुक्तो की गिरफतारी के प्रयास जारी है। उक्त पंजीकृत अभियोग मे धारा 120बी भादवि की वृद्धि की गयी है। उपरोक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद जनपद बुलन्दशहर पर मु0अ0सं0-1029/2014 धारा 25 शस्त्र अधिनियम व मु0अ0सं0-निल/2014 धारा 41/102 द0प्र0सं0 व 411 भादवि पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है। भैंस व भैंसा चोरी करते समय 04 अभियुक्तगण गिरफतार, अभियोग पंजीकृत- श्री निरंजन पुत्र छिद्दा सिंह निवासी कोलसेना थाना कोतवाली देहात जनपद बुलन्दशहर ने दिनांक 14.12.2014 को थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर पर सूचना दी कि दिनांक 13/14.12.2014 की रात्रि मे कोलसेना से अज्ञात अभियुक्तगण वादी की भैंस व भैंसा चोरी कर रहे थे तो मौके से भैंस चोरी करते समय अभियुक्तगण 1-बाबू, 2-शाबू, 3-यामीन, 4-अशरफ पुत्रगण इलियास निवासीगण मुण्डाखेडा थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर को पकड लिया गया। उक्त घटना के सम्बन्ध में थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर पर अभियोग पंजीकृत किया गया है। |
Copyright @ 2019.