हरियाणा, कैथल - हरियाणा सरकार प्रदेश में शिक्षा तथा खेलों के स्तर में सुधार करेगी। समाज में गिरते लिंगानुपात में सुधार दर्ज करने के लिए भी अहम कदम उठाए जाएंगे। सरकार द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि योग्य खिलाडिय़ों को पूरा मान-सम्मान दिया जाए तथा किसी भी खिलाड़ी के साथ भेदभाव नहीं होने दिया जाएगा। यह बातें हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्य मंत्री कृष्ण कुमार बेदी ने स्थानीय महाराजा सूरजमल जाट स्टेडियम में पांच दिवसीय 60वीं जूनियर राष्ट्रीय बॉल बैडमिंटन चैम्पियनशिप के समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि विभिन्न प्रदेशों से आए खिलाडिय़ों तथा उपस्थित गणों को सम्बोधित करते हुए कहा। उन्होंने विजेता टीमों को पुरस्कार भी प्रदान किए। उन्होंने हरियाणा बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन का इस प्रतियोगिता के आयोजन के लिए आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस राष्ट्रीय प्रतियोगिता के आयोजन से कैथल राष्ट्रीय मानचित्र पर उभर कर सामने आया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का लक्ष्य है कि हमारा प्रदेश खेलों में हमेशा अग्रणी स्थान पर रहे। इसके लिए खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं तथा रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। बेदी ने कहा कि प्रदेश में शिक्षा के स्तर को सुधारा जाएगा। बच्चों को गुणवत्ता परक तथा रोजगार परक शिक्षा दी जाएगी। इसके साथ-साथ प्रदेश वासियों को बेहत्तर स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएंगी। हर व्यक्ति को बुनियादी स्वास्थ्य सुविधाएं देने के लिए प्रदेश सरकार वचनबद्ध है। सरकार द्वारा समाज के हर वर्ग के कल्याण के लिए कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने समाज में कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि इससे समाज में लिंगानुपात में असंतुलन पैदा हुआ है। सरकार द्वारा लिंगानुपात को संतुलित करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएंगे। समाज को भी इस कार्य में सक्रिय सहयोग देना होगा, तभी जाकर कन्या भ्रूण हत्या पर रोक लगाकर लिंगानुपात को संतुलित किया जा सकेगा। इस चैम्पियनशिप में लडक़े एवं लड़कियों की 45 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाली टीमों में हरियाणा, दिल्ली, हैदाराबाद, मुम्बई, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, केरल, तमिलनाड़ु, महाराष्ट्र, बिहार, गुजरात, चण्डीगढ, छत्तीसगढ, पंजाब, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर, मणीपुर, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, पुड्डुचेरी शामिल हैं। लडक़ों की प्रतियोगिता में तमिलनाड़ु प्रथम, केरल द्वित्तीय, आंध्र प्रदेश तृतीय, मुम्बई चतुर्थ, कर्नाटक पांचवे, हैदराबाद छटे, हरियाणा सातवें तथा दिल्ली की टीम आठवें स्थान पर रही। इसी प्रकार लड़कियों की प्रतियोगिता में तमिलनाड़ु प्रथम, कर्नाटक द्वितीय, केरल तृत्तीय, आंध्र प्रदेश चतुर्थ, महाराष्ट्र पांचवें, हरियाणा छटे, मुम्बई सातवें तथा दिल्ली की टीम आठवें स्थान पर रहीं। एसोसिएशन द्वारा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया गया। इस अवसर पर भारतीय बॉल बैडमिंटन संघ के पदाधिकारियों में वाई.राजाराव, मुत्थु कृष्णन, वैंकटराव, शुकातोंदास, हरियाणा बॉल बैडमिंटन एसोसिएशन के पदाधिकारियों में अशोक गोयल, सुखबीर चहल, शमशेर सिंह आदि उपस्थित रहे। इस मौके पर कलायत के उपमंडलाधीश अश्वनी मैंगी, राजपाल तंवर, रणधीर गोलन, ऋषिपाल बेदी, फूल सिंह मान, सुधीर बेदी सहित विभिन्न टीमों के कोच व खिलाड़ी आदि मौजूद रहे।
|