राष्ट्रीय (14/12/2014)
आबकारी विभाग ने पकड़ी अवैध शराब
- आबकारी विभाग ने चलाया हुआ है विशेष अभियान - अभी तक छापेमारी में 49862 अवैध शराब की बोतल पकड़ी गयी है नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के आबकारी विभाग ने दिल्ली में अवैध शराब की आपूर्ति व बिक्री के विरूद्ध अपने विशेष छापामारी अभियान में भारी तादात में अवैध शराब जब्त की है। आबकारी विभाग के छापेमार दलों ने दिल्ली में कई स्थानों पर अभियान चलाकर अवैध शराब आबकारी आयुक्त श्री नीरज सेमवाल ने बताया कि इस विशेष अभियान में छापामार दलों ने अलग-अलग इलाकों से 1944 अवैध अंग्रेजी शराब की बोतलों का जखीरा जिनमे - रसीला संतरा, असली संतरा और इम्पैक्ट विस्की शामिल थी, बरामद किया है। उन्होंने बताया कि उक्त शराब की एक्साइज ड्यूटी अदा नहीं की गई थी। श्री सेमवाल ने बताया कि उक्त शराब, रामलीला पार्क, लोनी, गाजीयाबाद के निवासी नवीन पुत्र नवल सिंह से हरियाणा में बेचने के लिए ले जायी जा रही 168 रसीला संतरा और 216 इम्पैक्ट विस्की की बोतलें जब्त कर लिया गया। अपराध में प्रयुक्त वाहन मारूती कार इक्को डी एल 01 आरटी 1231 भी जब्त कर लिया गया। दिल्ली आबकारी अधिनियम 2009 के अंतर्गत तिमारपुर थाने में एफआईआर संख्या 780 दर्ज कर लिया गया। वजीराबाद, दिल्ली के निवासी मोहित शर्मा पुत्र श्री महेन्द्र प्रसाद और आईजी काॅलोनी, दिल्ली के निवासी रविन्द्र पुत्र श्री प्रताप सिंह से हरियाणा में बिक्री के लिए ले जायी जा रही 600 रसीला संतरा की बोतलें जब्त की गई। अपराध में प्रयुक्त वाहन टाटा 407 नं. एचआर 38 जी 9778 भी जब्त कर लिया गया। दिल्ली आबकारी अधिनियम 2009 के अंतर्गत नांगलोई थाने में एफआईआर सं 879 दर्ज कर लिया गया।गांव तिकरी कलान, दिल्ली के निवासी ललन मेहतो पुत्र श्री ब्रह्मदेव मेहरो से हरियाणा में बिक्री के लिए ले जायी जा रही 660 असली संतरा की बोतलें बरामद की गई। दिल्ली आबकारी अधिनियम 2009 के अंतर्गत मुंडका थाने में एफआईआर सं. 588 दर्ज कर लिया गया। श्री सेमवाल ने बताया कि इससे पहले के छापामारी अभियानों में अवैध शराब की विभिन्न ब्रांड के 48218 बोतलें बरामद की गई थी और दिल्ली के अलग-अलग थानों में मामले दर्ज किए गए थे। अपराध में प्रयुक्त वाहनों को भी सरकार ने जब्त किया था। |
Copyright @ 2019.