राष्ट्रीय (14/12/2014)
चोरों ने दो फ्लैटों में की लाखों की चोरी
- लाखो की नकदी और आभूषण चुराए - पुलिस कर रहीं है चोरों की तलाश नई दिल्ली। सर्दियों की शुरुआत के साथ लक्ष्मीनगर इलाके में चाेरों का आतंक शुरू हो गया है। शनिवार रात चोरों ने यहां दो फ्लैटों को निशाना बनाया और लाखों की नकदी और सोने के आभषूणों पर हाथ साफ कर दिया। संयोगवश दोनों फ्लैट खाली थे। चाेरों की करतूत के बारे में पड़ोसियों तक को कोई भनक नहीं लगी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए। शकरपुर थाना पुलिस मामला दर्ज कर तफ्तीश में जुटी है। पुलिस के मुताबिक मकान न- 33, जे एक्सटेंशन, गली नंबर 5, लक्ष्मीनगर में पहली मंजिल पर अता-उर-रहमान (35) पत्नी और दो बच्चों के साथ रहते हैं। वहीं दूसरी मंजिल पर नदीम (50) अपने परिवार के साथ रहते हैं। नदीम अपने परिवार के साथ कहीं बाहर गए हुए थे। अता उर रहमान की पत्नी और बच्चे अपनी नानी के घर गए हुए थे। शनिवार को रहमान भी एक शादी समारोह के लिए फ्लैट को बंद कर शाम करीब 7:30 बजे निकले थे। इसके बाद जब वह रात करीब 9:30 बजे फ्लैट पर पहुंचे तो देखा दरवाजा खुला पड़ा था। कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने अलमारी भी साफ कर दी थी। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना पुलिस और पड़ोसियों को दी। पुलिस के पहुंचने के बाद पता चला कि दूसरी मंजिल पर भी चोरी हुई है। अता उर रहमान के घर से डेढ़ लाख रुपये की नकदी और करीब 15 तोला सोने के आभूषण गायब थे। वहीं नदीम के घर से 80 हजार रुपये की नकदी और लाखों रुपये मूल्य के सोने के आभूषण चोरी हुए थे। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है। इलाके के लोगों को समझ नहीं आ रहा कि चोर इतनी आसानी से कैसे घर में घुस गए और फिर संकरी गली होने के बावजूद निकल भागने में कामयाब रहे। |
Copyright @ 2019.