राष्ट्रीय (13/12/2014) 
बुलंदशहर मे विज्ञानं कार्यशाला
इस कार्यशाला में डाॅ0 श्याम बिहारी उपाध्याय, निदेशक विधि विज्ञान प्रयोगशाला, उ0प्र0 लखनऊ, डाॅ0 कपिल देव सिंह डी0एन0ए0 विशेषज्ञ, डाॅ0 नलिन तिवारी, वैज्ञानिक अधिकारी (बैलिस्टिक्स) विधि विज्ञान प्रयोगशाला, आगरा एवं डाॅ0 धर्मेन्द्र सिंह फोटो विशेषज्ञ तथा अन्य विशेषज्ञो/चिकित्साधिकारियो द्वारा विवेचनाओ मे आ रही दिक्कतो का पैनल डिस्कशन द्वारा समाधान किया गया एवं महिला सम्बन्धी अपराधो, पोस्टमार्टम प्रक्रिया, फायर आम्र्स इंजरी एवं बलात्कार के मामलो मे डी0एन0ए0 की उपयोगिता के बारे मे विस्तारपूर्वक जानकारी एवं बचाव के व्याख्यान दिये गये।

पुलिस लाईन बुलन्दशहर सभागार की कार्यशाला मे श्री अनन्त देव, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर, श्री राजेश कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर, श्री उदय शंकर सिंह अपर पुलिस अधीक्षक अपराध, श्री अभिषेक यादव, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर, श्री शैलेन्द्र श्रीवास्तव क्षेत्राधिकारी खुर्जा, श्री चन्द्रधर गौड क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राबाद, श्री ब्रहम सिंह क्षेत्राधिकारी डिबाई, श्री अजितेन्द्र विजय क्षेत्राधिकारी स्याना एवं जनपद बुलन्दशहर के ज्येष्ठ अभियोजन अधिकारी एवं उनके चार अन्य अधिकारीगण, अधिकांश थानाप्रभारियो/थानाध्यक्षो एवं अन्य कर्मचारियो ने भाग लिया तथा साथ ही साथ थानो से बुलाये गये नामित उप निरीक्षकगण व आरक्षी/महिला आरक्षी को घटना स्थल की फोटोग्राफी/विडियोग्राफी का प्रशिक्षण भी दिया गया तथा उनकी समस्याओ का निराकरण किया गया। यह कार्यशाला कल दिनांक 14.12.2014 को भी जारी रहेगी।
बुलंदशहर से अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट 
9412429401
Copyright @ 2019.