राष्ट्रीय (12/12/2014) 
बुलंदशहर में मतदाता पुनरीक्षण कार्य शुरु
कलैक्ट्रेट के सभागार में आयोजित विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियो एवं अधिकारियों की संयुक्त बैठक में मेरठ मण्डल के आयुक्त श्री भूपेन्द्र सिंह ने जनपद में मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण कार्य के अन्तर्गत रोल प्रेक्षक के रूप में मतदाता सूचियों के कार्य का सत्यापन करते हुए अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मतदाता सूचियों में यदि कोई त्रुटि है तो समय रहते हुए उसका सुधार कर लिया जाये। यदि गम्भीर त्रुटियाॅ पायी गयी तो इसके लिए संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी जिम्मेदार होगें। उन्होनें विधानसभावार मतदाता सूचियों का सत्यापन करते हुए कहा कि छोटी-छोटी त्रुटियां है इनको दूर कर लिया जाये। उन्होनें कहा कि जनपद में आधार कार्ड बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है लेकिन मण्डल में आधार कार्ड बनाने का कार्य अभी प्रगति पर नही आ पाया है। अतः सभी जागरूक नागरिक अपना आधार कार्ड बनवायें और यदि कोई इस कार्य में कठिनाई या समस्या आती है तो जिलाधिकारी के संज्ञान में लाकर उसको दूर करा लिया जाये। उन्होनें विधान सभावार मतदाता सूचियों के पुनरीक्षण के कार्य की समीक्षा की। इस अवसर पर जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमति बी.चन्द्रकला ने इस कार्य से संबंधित अधिकारियों से कहा कि व्यापक स्तर पर यदि गडबडियाॅ पायी गयी तो ऐसे अधिकारियों के विरूद्व कार्यवाही की जायेगी। उन्होनें रोल प्रेक्षक को पुनरीक्षण के कार्य के संबंध में विस्तृत जानकारी एवं प्रगति रिपोर्ट से अवगत कराया। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों में भारतीय जनता पार्टी, भारतीय राश्ट्रीय काग्रेंस, समाजवादी पार्टी, एवं बहुजन समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों सहित समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। बैठक में राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों द्वारा मतदाता सूचियों के संबंध में अपने सुझाव एवं समस्याओं से आयुक्त को अवगत कराया। इस बैठक का संचालन श्री आर.के. सिंह, अपर जिलाधिकारी एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा किया गया।


Copyright @ 2019.