राष्ट्रीय (10/12/2014) 
जिलाधिकारी ने कराया मानवाधिकार का बोध |
आज कलैक्ट्रेट, के सभागार में जिलाधिकारी श्रीमति बी0 चन्द्रकला ने मानवाधिकार दिवस के अवसर पर अधिकारियों एवं कर्मचारियों को 11 बजे मानवाधिकार शपथ का बोध कराते हुये कहा कि हम सभी भारतीय संविधान एवं विभिन्न अन्तर्राश्ट्रीय अनुबन्धो द्वारा भारत में अंगीकृत एवं लागू समस्त मानवाधिकारों के संरक्षण के प्रति सत्यनिश्ठ एवं वफादार रहेंगे और मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिये अपने कर्तव्यों का पूर्ण रूप से पालन करेंगे उन्होंने शपथ के अगले अंशो का उल्लेख करते हुये कहा कि हम बिना किसी पक्ष पाथ के मानवाधिकारों का सम्मान एवं सभी के आत्मसम्मान का आदर करने तथा अपने शब्दो दस्तावेजों या विचारो द्वारा परोक्ष अथवा अपरोक्ष रूप से किसी के मानवाधिकारो का उल्लघंन नहीं करेंगे तथा मानवाधिकारो के विकास एवं सुरक्षा हेतु सदैव कर्तव्यबद्ध रहने की शपथ दिलायी।
इस मौके पर अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) श्री आर0के0 सिंह सहित कलैक्ट्रेट, कर्मचारी, अधिकारी तथा अन्य विभाग के अधिकारियों ने एतद् द्वारा दृढ़तापूर्वक प्रतिज्ञा करते हुये जिलाधिकारी द्वारा सम्बोधन के साथ-साथ शपथ ली।
 
Copyright @ 2019.