राष्ट्रीय (09/12/2014)
कांग्रेसी पार्षद ने लगाया आप नेता पर मारपीट का आरोप
- पार्षद ने कहा चार लोगों के साथ मिलकर किया उनपर हमला - पुलिस कर रहीं है मामले की जाँच नई दिल्ली। उत्तर पूर्वी दिल्ली के उत्तर पूर्वी दिल्ली के मुस्तफाबाद क्षेत्र के नेहरू विहार वार्ड पार्षद हाजी ताज मौहम्मद ने आप नेता शेर खां मलिक पर आरोप लगाया है कि मालिक ने उन पर उस समय हमला कर दिया जब वह इलाके में दिल्ली सरकार के स्वछता अभियान में शामिल होकर सफाई कर रहे थे। पार्षद ने आरोप लगाये है कि आप नेता ने अपने चार साथियों के साथ मिलकर उनपर हमला किया था जिस बात को लेकर उन्होंने गोकुलपुरी में मामला दर्ज करवाया है। पार्षद से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार सुबह दिल्ली सरकार की तरफ से मुस्तफाबाद इलाके में सफाई अभियान चला जा रहा था जिसमे स्थानीय पार्षद हाजी ताज मोहम्मद भी मौजूद थे, और स्थानीय एसडीएम डेनियल मैसी भी मौजूद थे। सुबह ग्यारह बजे जब निगम के अन्य अधिकारी और कर्मी एसडीएम आदि के साथ वार्ड में सफाई अभियान चलाते हुए 25 फुटा रोड पर पहुंचे तो वहां अचानक आम आदमी पार्टी में नये-नये शामिल हुए शेर खान मलिक कुछ लोगों के साथ आ धमके और हाजी ताज मौहम्मद को बुरा भला कहते हुए उनसे हाथापाई शुरू कर दी, और हाथापाई के बाद डंडो से उनपर हमला कर दिया लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उनको बचा लिया। जबकि अपनी सफाई में आप नेता ने कहा कि वह मंगलवार को मुस्तफाबाद इलाके में गए ही नही है उनको फसाया जा रहा है। घटना के बाद कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने 25 फूटा रोड पर जाम लगा दिया और जमकर नारेबाजी की। स्थानीय पूर्व विधायक हसन अहमद ने कार्यकर्ताओं को समझकर रोड का जाम खुलवाया और पार्षद को साथ में ले जाकर गोकुल पूरी इलाके में मामला दर्ज करवाया। शिकायत के बाद उत्तर-पूर्वी उपायुक्त ने जल्दी अकर्यवाही का आश्वासन दिया है। रविन्द्र कुमार कि रिपोर्ट |
Copyright @ 2019.