राष्ट्रीय (09/12/2014)
बुजुर्ग की हत्या में पुलिस के हाथ खाली
- संग्दिध कबाड़ी की तलाश में जुटी है पुलिस - सम्पति विवाद को जोड़कर भी की जा रहीं है मामले की जांच नई दिल्ली। गांधी नगर इलाके में बुजुर्ग अजीत गोयल (65) की हत्या के मामले में अभी तक पुलिस के हाथ खाली हैं। पुलिस अब तक एक दर्जन से अधिक लोगों से पूछताछ कर चुकी है। लेकिन कोई सुराग हाथ नहीं लगा है। पुलिस ने मंगलवार को अजीत गोयल के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। फिलहाल पुलिस कथित रूप से अंतिम बार अजीत गोयल के घर के पास देखे गए कबाड़ी की तलाश में जुटी है। पुलिस लूटपाट सहित सभी दृष्टिकोण से मामले की तफतीश कर रही है। हत्या के पीछे संपत्ति विवाद नहीं। पुलिस के मुताबिक अजीत गोयल परिवार से अलग अकेले ही गांधी नगर इलाके में रहते थे। उनकी पत्नी आभा गोयल बेटी मधु गोयल के साथ अपने भाई के घर अशोक निकेतन, आनंद विहार में रहती हैं। शुरू में पुलिस लूटपाट व संपत्ति विवाद को सामने रखते हुए जांच कर रही थी। लेकिन अभी तक की जांच में ऐसा कुछ सामने नहीं आया है। जिससे यह लगे कि अजीत की हत्या संपत्ति विवाद में की गई। पुलिस अजीत के रिश्तेदारों, जानकारों व आस-पास के लोगों से पूछताछ कर रही है। गौरतलब है कि पुलिस को सोमवार सुबह अजीत गोयल का शव घर में पलंग पर पड़ा मिला। उनके हाथ-पैर बंधे हुए थे और घर का सामान तितर-बितर पड़ा हुआ था। शुरूआती जांच के आधार पर पुलिस का कहना है कि अजीत गोयल की गला दबाकर हत्या की गई है। अजीत पिछले 14 सालों से परिवार से अलग अकेले ही रह रहे थे। |
Copyright @ 2019.