राष्ट्रीय (09/12/2014)
जीसीए के नाम परिर्वतन पर एनएसयूआर्इ के छात्रों ने किया विरोध प्रदर्शन
अजमेर(कलसी )। राजकीय महाविधालय पूर्व छात्रासंघ अध्यक्ष मोहित मल्हौत्रा व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष सागर मीणा के संयुक्त नेतृत्व में राजकीय महाविधालय अजमेर के मुख्य द्वार पर भाजपा सरकार के द्वारा राजनैतिक हथकण्डे अपनाते हुए राजकीय महाविधालय अजमेर का नाम परिवर्तन करने पर छात्रों ने राजकीय महाविधालय अजमेर के मुख्य द्वार पर प्रदर्शन कर मशाल जुलुस निकाल कर राजकीय महाविधालय चौराहे पर मानव श्रृखंला बनाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। मोहित मल्हौत्रा पूर्व छात्रासंघ अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा सरकार उर्फ मोदी सरकार द्वारा राजनैतिक हडकण्डे अपनाते हुए शिक्षा के क्षेत्रा को भी अछूता नहीं छोडते हुए ऐतिहासिक 178 वर्षीय पुराना एवं सबसे बडा अजमेर संभाग का महाविधालय जो कि अजमेर के सौन्दर्य एवं अजमेर का नाम बढाता है। उस महाविधालय राजकीय महाविधालय अजमेर का नाम परिवर्तन कर राजकीय सम्राट पृथ्वीराज चौहान महाविधालय रखा दिया गया है, जिसका की महाविधालय में अध्यनरत व अध्यन हुए छात्रों ने विरेाध जताते हुए यह बताया कि राजकीय महाविधालय एक ऐतिहासिक महाविधालय है, जिसकी प्राथमिकता एवं उपलबिध्यों को खत्म किया जा रहा है व महाविधालय से अध्ययन हुए कर्इ अधिकारीगण आर्इपीएस. आर्इएएस. आरपीएस आदि जैसे उच्च स्तर के अधिकारीगणो से राजकीय महाविधालय अजमेर का नाम जुडा हुआ है वह उसी वजह से महाविधालय का नाम भी राष्ट्रीय स्तर पर भी गुंजा जाता है व राजकीय महाविधालय के नाम परिवर्तन करने के बजाय शिक्षा के मनिदर को राजनैतिक से दूर रखकर अगर भाजपा सरकार छात्रा-छात्राओं के लिए कुछ करना चाहती है तो यह दिखावे का खेल बंद कर कालेज में व्याप्त अव्यवस्थाओं जैसे छात्रों के लिए पानी की टंकियों में पडी गंध, महाविधालय की टुटी हुर्इ इमारते राजकीय महाविधालय अजमेर में मात्रा तीन हजार छात्राओ में मात्रा एक गल्र्स टायलेट, महाविधालय में बंद पडा हुआ स्वीमिंग पुल, बंद पडा हुआ जिम, टुटा हुआ बास्केटबाल कोट व महाविधालय का बंद पडा हुआ नोलेज सेन्टर आदि जैस छात्रा हित की चीजो को सुचारू रूप से शुरू की2 जाये और महाविधालय का नाम परिवर्तित करके दिखावा न करते हुए इन सभी व्यवसिथत चीजों को सुचारू रूप से चलाया जाये। वैसे ही पुराना अजमेर सम्राट पृथ्वीराज की नगरी कहलायी जाती है मात्रा राजनैतिक हथकण्डे अपनाते हुए कालेज का नाम बदलने से दिखावा क्यों किया जा रहा है । यदि मुख्यमंत्राी राजे को कुछ करना है तो शिक्षा के स्तर में छात्राµछात्रााओ के लिए नये आर्इटी सेन्टर व पर्याप्त शिक्षकों की वेकेन्सी जैसे आदि लाभदाय योजनाऐं निकाली जाये। सागर मीणा ने बताया कि एन.एस.यू.आर्इ. के छात्र छात्राओं में गहरा रोष देखते हुए यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने भी एन.एस.यू.आर्इ के समर्थन में प्रदर्शन किया व राजकीय महाविधालय से अध्ययनरत सभी छात्राµछात्राओं को इस समाचार से काफी ठेस पहुंचेगा क्योंकि उनके शिक्षित जीवन काल को अन्धकार में डाला जा रहा है जिसमें सभी यूथ कांग्रेस पदाधिकारियों ने एन.एस.यू.आर्इ. पदाधिकारी व छात्राµछात्राओं के साथ राजकीय महाविधालय अजमेर के चौराहे पर कढा विरोध प्रदर्शन कर भाजपा सरकार का विरोध जताया है महाविधालय का नाम पुन: राजकीय महाविधालय अजमेर रखवाने का अनुरोध किया है। यदि नाम वापस नहीं बदला गया तो यूथ कांग्रेस व एन.एस.यू.आर्इ. मिलकर सडकों पर उतर कर विरोध प्रदर्शन कर राजकीय महाविधालय एवं अन्य महाविधालय को भी बंद कर विरोध प्रदर्शन किया जायेगा। एन.एस.यू.आर्इ के छात्रा व यूथ कांग्रेस के पदाधिकारियों ने हजारो की संख्या में राजकीय महाविधालय के छात्रों के साथ राजकीय महाविधालय के मुख्य द्वार पर हाथों में मशालें लेकर विरोध प्रदर्शन किया व मशाल जुलुस के साथ में चौराहे तक जाकर चौराहे पर मानव श्रृंखला बनाकर भाजपा सरकार हाय - हाय व छात्रा एकता जिन्दाबाद के नारे लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान उपसिथत यूथ कांग्रेस अध्यक्ष लोकेश शर्मा, जिला महासचिव गजेन्द्र सिंह राठौड, दयानन्द महाविधालय छात्रासंघ अध्यक्ष कुलदीप सिंह, नूर आलम खान, श्रीलाल तंवर, भगवान सिंह चौहान, यूथ कांग्रेस प्रदेश सचिव नरेश सारवान, कैलाश, फरहान, योगेश, जतीन, लवलेश भाटी, बंटी, दीपक मीणा, पवन लखन, निखिल चौहान, पियुष सिवासिंया, एन.एस.यू.आर्इ. जिला महासचिव सत्या लखन, हिदायत, शिवराज, विवके शर्मा, मलिक, पवन ओड, मो. रियाज,, राजविर गुर्जर, प्रवीण, दीपक धानका, संदीप कनौजिया, र्इश्वर राजोरिया, मोहित पंवार, टेकचन्द कलौसिया सहित हजारोे संख्या में छात्रा मौजूद थे। |
Copyright @ 2019.