राष्ट्रीय (09/12/2014) 
नारी शक्ति मे शिक्षा का महत्त्व विषय पर कार्यक्रम
 सतनामी कन्या विद्यापीठ, रूकनपुर पो0 अरनियां खुर्द में ‘नारी षक्ति के उन्नयन में षिक्षा की महत्ता’ विशय पर आयोजित कार्यक्रम का जिलाधिकारी श्रीमती बी0 चन्द्रकला द्वारा माॅ सरस्वती पर माल्यार्पण कर षुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए उनके द्वारा कहा गया कि नारी-षक्ति के संबंध में अक्सर बातें तो बहुत बड़ी-बडी की जाती है, लेकिन उन बातों का व्यवहार में अमल नहीं किया जाता है।  उनके द्वारा जहाॅ एक ओर पुरूशों को अपनी सोच में बदलाव लाने की जरूरत पर बल दिया, वहीं उन्होंने महिलाओं को भी आगाह किया कि महिलाऐं भी उनको प्रदान की गयी स्वतंत्रता का सदुपयोग करें तथा परिवार को विष्वास में लेते हुए आगे बढ़े। उन्होंने ग्रामीण परिवेष में बालिकाओं को षिक्षा प्रदान किये जाने हेतु सतनाती कन्या विद्यापीठ के प्रयासों की सराहना की तथा कहा कि बालिका षिक्षा के ये प्रयास जारी रहने चाहिए, जिससे अधिक-से-अधिक संख्या में बालिकाऐं षिक्षा अर्जित कर अपना भविश्य संवार सकें।
 बुलंदशहर से अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट 
9412429401
Copyright @ 2019.