राष्ट्रीय (06/12/2014)
जल्दबाजी में रिश्वत देकर गलत कार्य करवाने की प्रवृत्ति को छोड़ें - राजकुमार सैनी
कैथल,कुरुक्षेत्र लोकसभा सांसद श्री राजकुमार सैनी ने कहा कि व्यापारी वर्ग की हर समस्या का उचित समाधान किया जाएगा तथा इस संदर्भ में प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से आवश्यक विचार-विमर्श किया जाएगा। केंद्र एवं प्रदेश सरकार का लक्ष्य सबका साथ, सबका विकास करना है। समाज के गरीब से गरीब व्यक्ति तक विकास का लाभ सुनिश्चित किया जाएगा तथा किसी भी व्यक्ति के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा।श्री राजकुमार सैनी आज स्थानीय कबूतर चौक स्थित अग्रसेन मार्केट में कैथल व्यापार मंडल द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित गण को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि केंद्र एवं प्रदेश में जनता ने पूर्ण बहुमत की भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व की सरकार का जनादेश दिया है। सरकार आम जन की अपेक्षाओं पर खरा उतरेगी तथा राम-राज का सपना साकार करेगी। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी तथा प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल समर्पण भाव से जनता की सेवा कर रहे हैं। सभी वर्गों का हक सुनिश्चित किया जाएगा। इन्सान की इज्जत सेवा भाव से होती है और वे भी सेवा भाव से कार्य करेंगे तथा लोगों के हितों की रक्षा के लिए हमेशा कार्य करेंगे।उन्होंने सांसद चुनने के लिए उपस्थिति गण का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि वे हमेशा ईमानदारी से लोगों के कल्याण के लिए कार्य करेंगे। उन्होंने स्पष्ट किया कि वे लोगों द्वारा दिए गए सहयोग तथा प्यार को ब्याज समेत लौटाएंगे तथा समान रूप से विकास कार्य करवाए जाएंगे। सांसद ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की नीति सबसे गरीब व्यक्ति तक विकास पहुंचाने की रही है तथा सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जनता का शोषण न हो पाए। उन्होंने गत दिनों जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति की बैठक में जिला में कार्यरत सभी अधिकारियों एव कर्मचारियों को स्पष्ट कर दिया था कि वे जनता के कार्यों को प्राथमिकता दें, आम जन को उचित मान-सम्मान दें और इन कार्यों में पारदर्शिता भी बरतें। उन्होंने उपस्थित गण का आह्वान किया कि वे भी स्वयं को बदलें तथा जल्दबाजी में रिश्वत देकर गलत कार्य करवाने की प्रवृत्ति को छोड़ें। यदि कोई अधिकारी एवं कर्मचारी किसी नागरिक को गलत तरीके से तंग करने या रिश्वत लेने का दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।श्री राजकुमार सैनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छ भारत मिशन की शुरुआत की गई है। हमें इस मिशन को सफल बनाने के लिए अपने आस-पास, अपने शहर, गांव आदि को स्वच्छ बनाने के लिए सक्रिय योगदान देना होगा, तभी हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी तथा वर्तमान प्रधानमंत्री के स्वच्छ भारत के सपने को साकार कर पाएंगे। इस अभियान में हर व्यक्ति को अपना-अपना योगदान देना होगा। सम्पूर्ण समाज के सहयोग से ही स्वच्छता के लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। स्वच्छता के लक्ष्य के अंतर्गत साफ-सफाई रख कर ही हम गंदगी से निजात पा सकते हैं। यहि हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा और चारों तरफ साफ-सफाई होगी, तभी हम स्वस्थ रह सकेंगे। व्यापार मंडल द्वारा सांसद का नागरिक अभिंनदन किया गया तथा सर्व समाज द्वारा सत्य प्रकाश भल्ला की तरफ से स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। कार्यक्रम के पश्चात सांसद ने गूगामेड़ी में व्यापरियों की समस्याएं भी सुनी। इस अवसर पर कार्यक्रम के आयोजक एवं भारतीय जनता पार्टी व्यापार प्रकोष्ठ राष्ट्रीय कार्यकारिणी व्यापार के सदस्य अशोक गोयल, नवनियुक्त जिला सतर्कता एवं निगरानी समिति के सदस्य सुरेश बिंदलिश एवं राजीव, राजपाल तंवर, सुरेश गर्ग नौच, पूर्व विधायक बनारसी दास वाल्मिकी, राजेंद्र शर्मा सलेटी, माई लाल सैनी, रवि भूषण गर्ग, अमरनाथ, नरेश मित्तल ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर प्रयाग राज बालू, धीरेंद्र क्योड़क, कश्मीरी लाल, दिनेश कौशिक सहित अन्य वरिष्ठ कार्यकर्ता तथा व्यापारी उपस्थित रहे। कैथल से राजकुमार अग्रवाल की रिपोर्ट |
Copyright @ 2019.