राष्ट्रीय (06/12/2014)
मैन रोड बना जाफराबाद थाने का मालखाना
- जिससे यातायात में बाधा उत्पन्न होती है - वाहनों को बिना जंजीर या सुरक्षा इंतजाम के बिना छोड़ा गया है - यह वाहन रात के समय देते है दुर्घटना को निमंत्रण नई दिल्ली। जाफराबाद थाने के बाहर उलटे-सीधे तरीके से सड़क के बीच में खड़े वाहन किसी और ने नही बल्कि दिल्ली पुलिस ने ही खड़े किये हुए है यह वो वाहन है जिनको जाफराबाद थाने की पुलिस ने किसी ने किसी मामले में जब्त किया है। दिल्ली पुलिस इलाके में अवैध पार्किंग के खिलाफ मुहीम चलाकर दुकानों के बाहर खड़े वाहनों से जुर्माना वसूलती है लेकिन स्वयं सड़क को मालखाने के रूप में इस्तेमाल करने में कोई कोताही नही दिखा रहीं है। जाफराबाद थाने के सामने मैन जाफराबाद रोड पर अवैध रूप से सड़क के बीचोबीच वाहन खड़े किये गए है। जो आने- जाने वाले यातायात को तो बाधित करते ही है साथ में दुर्घटनाओं को भी निमंत्रण देते है क्योकि जिस जगह यह वाहन खड़े किये गए है वहां पर रौशनी का पर्याप्त प्रबंध नही है जिस वजह से रात में यहां खड़े वाहन ठीक से दिखाई नहीं देते और दुर्घटना की सम्भावना बनी रहती है। पुलिस आम आदमी की हिफाजत के लिए बनी है इसलिए इन वाहनों की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी पुलिस की ही बनती है। लेकिन इन धूल फांकते जनता के वाहनों को भगवान के भरोसे छोड़ा गया है बिना किसी जंजीर या किसी सुरक्षित इंतजाम के बिना खुले में छोड़ा गया है। जिस बारे यह कहना निराधार नही होगा कि यह पुलिस चोरों को वारदात के लिए निमंत्रण दे रही है। रविन्द्र कुमार कि रिपोर्ट |
Copyright @ 2019.