राष्ट्रीय (06/12/2014)
लुधियाना में बाबा साहिब का परिनिर्माण दिवस मनाया
लुधियाना, भारतीय संविधान के निर्माता,दलितों के मसीहा,भारत रत्न डा.भीम रॉव अम्बेडकर के 58 वें परिनिर्वाण दिवस के संबध में नगर निगम ए ज़ोन स्थित म्यूनिसिपल सफाई मजदूर यूनियन (रजि.) के कार्यालय में लवली पाल दसवार की अध्यक्षता में बाबा साहिब को पुष्प मालाएं अर्पित की गयी। इस दौरान लवली पाल ने कहा कि बाबा साहिब डा.बी आर अम्बेडकर जी ने भारत के संविधान की रचना कर दलित समाज का सिर गर्व से ऊँचा किया तथा महिलाओं को बराबर का सम्मान दिलवाने के लिए बड़ा योगदान डाला जिसे दलित समाज कभी भी भुला नहीं सकता। उन्होंने कहा कि बाबा साहिब ने शिक्षित बनो,संगठित रहो का नारा दे कर समाज का मार्ग दर्शन किया।आज हमें बाबा साहिब के दर्शाए मार्ग पर चलते हुए उच्च शिक्षा ग्रहण करनी चाहिए तथा नशे का परित्याग करना चाहिए।इस अवसर पर करमचंद गागट,खेलार चंद गुप्ता,भगत तिरखा राम,जोगिंद्र पाल पांडे,राम छबीले,सोनू,प्रकाश,राजिंद्र सिंह,राजकुमार,सुरिन्द्र रॉय,वीर सिंह घावरी,राम आसरे सहित अनेकों अम्बेडकरी उपस्थित थे। |
Copyright @ 2019.