राष्ट्रीय (05/12/2014)
अतिरिक्त उपायुक्त ने किया चीनी मिल के 24 वें पिराई सत्र का शुभारम्भ
अतिरिक्त उपायुक्त श्री जितेंद्र कुमार ने सहकारी चीनी मिल कैथल के 24 वें पिराई सत्र का शुभारम्भ किया। इस अवसर पर उन्होंने मिल की प्रबंध निदेशिका श्रीमती सुभिता ढाका, अधिकारियों व निदेशक मंडल सहित हवन यज्ञ में पूर्ण आहूति डाली तथा केन कैरियर में गन्ना डालने के साथ ही मिल का वर्तमान पिराई सत्र विधिवत रूप से शुरु किया। अतिरिक्त उपायुक्त श्री जितेंद्र कुमार ने इस मौके पर चीनी मिल में सबसे पहले गन्ना लेकर आने वाली ट्रालियों व ट्रक लाने वाले 3 किसानों को नकद पुरस्कार भी प्रदान किए। पहली ट्राली लेकर आने वाले गन्ना किसान जोगिंद्र पाल सुपुत्र ईश्वर दत्त गांव पिलनी, बाखली केंद्र से पहला ट्रक लेकर आए तरसेम सिंह तथा दूसरी ट्राली लेकर आने वाले धेरड़ू निवासी राजेश गोलन सुपुत्र मांगे राम गन्ना किसान नकद पुरस्कार से सम्मानित हुए। अतिरिक्त उपायुक्त ने अपने संबोधन में कहा कि मिल में किए गए प्रबंधों के फलस्वरूप वर्तमान पिराई सत्र में सहकारी चीनी मिल के परिणाम काफी उत्साह वर्धक रहने की संभावना है। इस सत्र में मिल की पिराई का लक्ष्य 30 लाख क्विंटल गन्ने का रखा गया है, जबकि गत वर्ष द्वारा मिल द्वारा 33 लाख 43 हजार क्विंटल गन्ने की पिराइ्र गई थी। गत वर्ष चीनी की रिकवरी 8.94 प्रतिशत रही थी तथा 2 लाख 98 हजार क्विंटल चीनी का उत्पादन हुआ था। इस वर्ष चीनी रिकवरी का लक्ष्य बढ़ाकर 9 प्रतिशत रखा गया है, जिससे चीनी का उत्पादन दो लाख 70 हजार क्विंटल होने की प्रबल संभावना है। उन्होंने कहा कि सहकारी चीनी मिल द्वारा इस वर्ष भी हरियाणा सरकार द्वारा घोषित अगेती किस्म के गन्ने का मूल्य 310 रुपए, मध्यम किस्म के लिए 305 रुपए तथा पछेती किस्म के गन्ने का मूल्य 300 रुपए प्रति क्विंटल की दर से दिया जाएगा। इस वर्ष भी गन्ने की कीमत का भुगतान सहकारी बैंक द्वारा समय पर किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक किसान गन्ना खेती के लिए प्रेरित हो सकें। तिरिक्त उपायुक्त ने गन्ना मिल को पूरी मेहनत के साथ लाभ की स्थिति में लाने का गन्ना किसानों से आह्वान किया, तथा मिल कर्मचारियों से सकारात्मक सोच एवं स्वार्थ को त्याग कर कार्य करने को कहा ताकि सहकारी चीनी मिल को लाभ की स्थिति में लाया जा सके। स्वार्थ त्याग की भावना किसी भी संस्था को जीवन दान देती है और यदि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी निष्ठा एवं ईमानदारी से कार्य करेंगे तो यह मिल भी निश्चित रूप से लाभ की स्थिति में होगा। उन्होंने मिल प्रशासन तथा किसानों को जिला प्रशासन की तरफ से हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया तथा कहा कि वे किसान परिवार से जुडे रहे हैं और वे किसानों की समस्याओं को अच्छी तरह जानते हैं। मिल की प्रबंध निदेशिका श्रीमती सुभिता ढाका ने उपस्थित गण का अभिवादन करते हुए कहा कि मिल प्रबंधन की तरफ से किसानों की मांग को ध्यान में रखते हुए गन्ना उतारने के लिए नया हाईड्रोलिक पंजा लगाया गया है। किसानों की सुविधा के लिए केन यार्ड ट्रैक्टर-ट्रॉलियों की लेन की संख्या 7 की गई है। कैंटीन सुविधा के साथ-साथ पीने के पानी के लिए आरओ सिस्टम का प्रबंध किया गया है। यार्ड में बिजली व्यवस्था के सुधार के लिए नई लाईन बिछाई गई है। किसानों के बैठने के लिए मिल परिसर में विभिन्न स्थानों पर उचित प्रबंध किया गया है। न्होंने कहा कि इस वर्ष मिल के पास गन्ने का क्षेत्रफल 15 हजार एकड़ है, जिसमें 7400 एकड़ मुढ़ा तथा 7600 एकड़ गन्ना प्लांट है। आगामी वर्ष के लिए मिल द्वारा इतने ही क्षेत्र में गन्ने की पैदावार 10 प्रतिशत बढ़ाकर 35 लाख क्विंटल गन्ना पिराई के लिए उपलब्ध करवाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। इस क्षेत्र से 27 लाख क्विंटल गन्ना पिराई के लिए उपलब्ध होगा, जबकि 3 लाख क्विंटल गन्ना पानीपत क्षेत्र से मिल को प्राप्त होगा। मिल द्वारा गन्ना किसानों को प्रोत्साहित करने के लिए अगेती किस्मों के गन्ने का बीज ब्याज मुक्त ऋण पर दिया जाएगा तथा जो किसान अगेती किस्म का अपना गन्ना स्वयं बोएगा या दूसरे किसान को बीज देगा तो उसे 10 रुपये प्रति क्विंटल की दर से अतिरिक्त भुगतान किया जाएगा। किसानों को गन्ने की फसल में लगने वाले विभिन्न कीटों की रोकथाम हेतू दवाइयां 10 प्रतिशत अनुदान पर मिल द्वारा उपलब्ध करवाई जाएंगी। उन्होंने किसानों से मिल में साफ-सुथरा गन्ना लाने की भी अपील की। इस अवसर पर सहकारी चीनी मिल के वायस चेयरमैन भाग सिंह खनौदा, वेद प्रकाश, जयकिशन मान, बलबीर सिंह, ईश्वर ढांडा, गुलाब सिंह, मिल के मुख्य लेखाधिकारी धर्मबीर अहलावत, मुख्य अभियंता एए सिद्धकी, मुख्य रसायनविद कमल कांत तिवारी, गन्ना प्रबंधक रामदीया श्योकंद, सहकारी बैंक के सी. ई. ओ. रणधीर सिंह, सहकारी समिति सहायक रजिस्ट्रार रणजीत सिंह टिंडल, कर्मवीर सुरेश शर्मा, सतपाल कादयान, अजय वर्मा, सुभाष कादयान सहित मिल के सभी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। कैथल, से राजकुमार अग्रवाल की रिपोर्ट |
Copyright @ 2019.