राष्ट्रीय (05/12/2014)
कैथल में एक दिसंबर 2014 से 21 जनवरी 2015 तक विशेष पुनरीक्षण का कार्य
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त श्री के.एम.पांडुरंग ने बताया कि निर्वाचन आयोग के आदेशानुसार जिला की चारों विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पहली जनवरी, 2015 को क्वालिफाईंग तिथि मानकर एक दिसंबर 2014 से 21 जनवरी 2015 तक विशेष पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान 16 दिसंबर तक पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत नए वोट बनाई जाएंगी तथा 7 एवं 14 दिसंबर को जिला में स्थित सभी स्कूल खुले रहेंगे, जहां पर बीएलओ पुनरीक्षण का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का आरम्भिक प्रकाशन पहली दिसम्बर, 2014 को कर दिया गया है और इस दौरान पहली जनवरी, 2015 को 18 वर्ष या इससे अधिक की उम्र वाले सभी पात्र व्यक्ति जिनका नाम अभी तक मतदाता सूची में दर्ज नहीं हुआ है, या गलत छपा है या दर्ज है, तो इसके बारे में दावे एवं आपत्तियां 16 दिसम्बर, 2014 तक संबंधित निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों या सहायक निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों तथा प्रकाशन स्थलों पर पदनामित अधिकारियों को प्रस्तुत की जा सकती हैं। दावे एवं आपत्तियों का निपटान 15 जनवरी, 2015 तक किया जायेगा। फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन 21 जनवरी, 2015 को किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नाम दर्ज करवाने के लिए निर्धारित प्रपत्र 6 में अपना आवेदन दे सकते हैं। यदि किसी अपात्र व्यक्ति का नाम मतदाता सूची में दर्ज हो, तो उसे हटवाने के लिए प्रपत्र 7 में और अशुद्घ नाम को शुद्घ करवाने के लिए प्रपत्र 8 में आवेदन किया जा सकता है। ये फार्म आयोग की वैबसाइट से डाऊनलोड किया जा सकता है और वैबसाइट पर ऑनलाइन फाइल भी किया जा सकता है। पुनरीक्षण कार्यक्रम की अवधि में 7 से 14 दिसम्बर, 2014 (सभी रविवार) को विशेष अभियान तिथियां निश्चित की गई हैं एवं इन तिथियों पर मतदान स्तर अधिकारी आम जनता से आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए मतदान केन्द्र भवन पर उपस्थित रहेंगे। इन दिनों ग्राम पंचायतें भी अपने स्तर पर विशेष जागरूकता अभियान चलाएंगी। कैथल, से राजकुमार अग्रवाल की रिपोर्ट |
Copyright @ 2019.