राष्ट्रीय (04/12/2014)
हरियाणा में 10 एवं 11 दिसंबर को जिला स्तरीय अखाड़ा प्रतियोगिता
10 एवं 11 दिसंबर को जिला स्तरीय अखाड़ा प्रतियोगिता के अंतर्गत विभिन्न आयु वर्ग में जिला कुमार व जिला केसरी दंगल का आयोजन पट्टी अफगान स्थित श्री गुरूगोबिंद सिंह स्टेडियम में आयोजित किया जाएगा। इनमें 16 वर्ष तथा 18 वर्ष तक, सीनियर वर्ग, जिला कुमार तथा जिला केसरी के विभिन्न आयु वर्गों में प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा। इन प्रतियोगिताओं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पहलवानों का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए भेजा जाएगा। यह जानकारी देते हुए जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी सुधीर बेदी ने बताया इन प्रतियोगिताओं में 16 वर्ष तक आयु वर्ग समूह में 30, 32, 34, 36, 38, 40, 42, 45, 48, 52 किलोग्राम भार वर्ग के खिलाड़ी शामिल किए जाएंगे। इसी प्रकार 18 वर्ष तक आयु वर्ग के 42, 46, 50, 54, 58, 63, 69 व 76 किलोग्राम, सीनियर वर्ग में 50, 54, 58, 63, 69, 76 व 85 किलोग्राम, जिला कुमार के लिए 62 से 74 किलोग्राम तथा जिला केसरी के लिए 74 वर्ष से ज्यादा भार वर्ग को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में जिला कुमार में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 2100 रुपए तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 1100 रुपए का ईनाम दिया जाएगा। जिला केसरी में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 3100 रुपए तथा द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को 2100 रुपए का पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। जिला केसरी व जिला कुमार में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पहलवानों के नकद ईनाम राज्य स्तरीय कुश्ती कुमार व केसरी दंगल में भाग लेने के बाद दिए जाएंगे। इन प्रतियोगिताओं के लिए आगामी 9 दिसंबर को प्रात: 9 बजे श्री गुरूगोबिंद सिंह स्टेडियम में ही वजन किया जाएगा। जिला कुमार व केसरी दंगल में भाग लेने वाले खिलाड़ी अपना डोमिसाईल साथ लेकर आएं। बिना डोमिसाईल के खिलाड़ी को प्रतियोगिता में भाग नही लेने दिया जाएगा। कैथल से राजकुमार अग्रवाल की रिपोर्ट |
Copyright @ 2019.