राष्ट्रीय (04/12/2014)
चिट फण्ड कंपनी पर धोखाधड़ी का आरोप
- लोगों के कंपनी पर करीब 7 लाख की देनदारी निकली है नई दिल्ली। भजनपुरा इलाके में उस समय अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया जब वहां के स्थानीय लोगों ने दो लोगों को पकड़कर चिलाना शुरू कर दिया कि हमारे पैसे वापस करो, शोर सुनकर आस-पड़ोस के अन्य लोग भी इकठ्ठा हो गए। जब पकडे गए युवकों से स्थानीय लोगों को कोई संतोषजनक जबाब नही मिला मिला तो लोगों का गुस्सा फुट पड़ा और दोनों की जमकर धुनाई कर दी और दोनों को पकड़कर वेलकम थाने जा पहुंचे। यह मामला बुधवार की रात करीब 10 बजे का है। जानकारी के अनुसार शनवाज मंसूरी ने नूर ए इलाई की गली न- 17 में अलज़रीन इस्लामिक फण्ड के नाम से चिट फण्ड कंपनी खोली हुई थी जिसकी एक ब्रांच लोनी के प्रेम नगर में भी है। करीब दो महीनों से इस कंपनी में पैसे तो जमा किये जा रहे थे, लेकिन वापस नही किये जा रहे थे। बुधवार की रात भजनपुरा इलाके में कंपनी के मैनेजर अब्दुल रशीद मालिक और शनवाज मंसूरी जमाकर्ताओं को मिल गए उसके बाद लोगों ने उनको पकड़कर पैसे मांगे जब लोगों को कोई संतोषजनक जबाब नही मिला तो उनको जमकर पिता और मामले की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने शिकायतकर्ताओं और दोनों युवकों के बीच समझौता करवाते हुए उनके पैसों के चैक दिलवाए। लोगों के अनुसार करीब 7 लाख रूपये की देनदारी कंपनी पर निकली है। |
Copyright @ 2019.