नई दिल्ली, 3 दिसम्बर। राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उनके मंत्रिमंडल के सीनियर मंत्री,बॉलीवुड के तीनों खान - सलमान, शाहरुख और आमिर - और तमाम फिल्मी सितारे और राजनेता मंगलवार शाम एक रंगारंग कार्यक्रम में रजत शर्मा के टीवी शो आपकी अदालत के 21 साल पूरे होने के मौके पर पहुंचे। दिल्ली के प्रगति मैदान में आयोजित इस उत्सव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने करीब 900 गणमान्य अतिथियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आज के ज़माने में मीडिया एक प्री-एजेंडा के तहत नेताओं से इन्टरव्यू करता है, लेकिन आपकी अदालत इन सबसे बिल्कुल अलग है। मोदी ने कहा, आम तौर पर नेताओं का ये अनुभव रहा है कि जो व्यक्ति टीवी पर सवाल पूछता है, वह पहले से ही उसका जवाब तय कर चुका होता है और वह तब तक नहीं छोडता, जबतक कि नेता उसके मनमाफिक जवाब न दे, लेकिन रजत शर्मा का शो इससे बिल्कुल अलग है। मोदी ने कहा कि आपकी अदालत एक ऐसा शो है जिसमें आरोपी को पहले से तयशुदा जवाब देने के लिए मजबूर नहीं किया जाता। मोदी ने कहा, रजत शर्मा को मीठे सवाल पूछकर जवाब निकालने की कला आती है, और उनकी सबसे बडी खासियत ये है कि वो अपने जीभ का इस्तेमाल कम, और दिल का इस्तेमाल पूरा करते हैं। इसके पीछे उनका तेज़ दिमाग काम करता है। प्रधानमंत्री ने कहा, भारत में आज 850 से ज्यादा टीवी चैनल हैं, लेकिन आपकी अदालत का स्थान इसलिए बिल्कुल अलग है क्योंकि इस शो में सेट्स और होस्ट बदलते नहीं हैं, अगर कुछ बदलता है, तो वह है रजत शर्मा का टाई और आरोपी। मोदी ने कहा, जहां तक मैं रजत शर्मा को जानता हूं, वह एक गरीब परिवार से पल बढकर अपनी मेहनत के बल पर आज इस स्थान पर पहुंचे। मैं आपकी अदलात के सौंवे एपीसोड में गया था, जब अटल बिहारी वाजपेयी आरोपी बने थे। अपने भाषण में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने रजत शर्मा की तारीफ करते हुए उनसे कहा कि वकातल की डिग्री न होने के बावजूद वो जनता के वकील बने रहें। मुखर्जी ने कहा कि आपकी अदालत शो भारतीय लोकतंत्र की ताकत को दर्शाता है। इस रंगरंग कार्यक्रम में शाहरुख खान, आमिर खान और सलमान खान ने पहली बार एक साथ रजत शर्मा को कटघरे में खडा कर उनसे सवाल पूछे। शाहरुख ने एक लुंगी, सलमान ने एक टावल और आमिर खान ने एक ट्रजिस्टर रजत शर्मा को सरप्राइज़ तोहफे के तौर पर दिए। इन तीनों खान ने रजत शर्मा को कठघरे में बुलाकर उनसे सवाल पूछे और बाद में उनके साथ टावल डान्स भी किया। समारोह में सोनू निगम ने गाना गाकर समां बांधा और अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ने डान्स किया। आपकी अदालत शो 1993 से लगातार टेलीविजन पर चल रहा है। इस रंगारंग कार्यक्रम में वित्त मंत्री अरुण जेटली, केन्द्रीय मंत्री वैंकैया नायडु, सुरेश प्रभु, स्मृति ईरानी, राम विलास पासवान, धमेन्द्र प्रधान और नजमा हेपतुल्ला, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, पूर्व लोकसभा अध्यक्ष पी ए संगमा, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह, कांग्रेस की ओर से पूर्व मंत्री कमल नाथ, सचिन पायलट,सलमान खुर्शीद, सुशील कुमार शिन्दे, जनार्दन द्विवेदी, विजय बहुगुणा, रीता बहुगुणा, रेणुका चौधरी, आर के धवन, डा. कर्ण सिंह, जेडीयू अध्यक्ष शरद यादव, आरएलडी अध्यक्ष अजित सिंह, अमर सिंह और समाजवादी पार्टी सांसद जया बच्चन मौजूद थे। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल केशरीनाथ त्रिपाठी, राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी कार्यक्रम में उपस्थित थे। बॉलीवुड से तीनों खान के अलावा रानी मुखर्जी, सोनाक्षी सिन्हा, अजय देवगण, अनिल कपूर, शत्रुघ्न सिन्हा,विनोद खन्ना, हेमा मालिनी, ईशा देवल, शिल्पा शेट्टी, राज कुन्द्रा, अनुपम खेर और किरण खेर मोजूद थे। समारोह में विश्व हिन्दू परिषद के नेता अशोक सिंघल, स्वामी रामदेव, मौलाना मदनी, एम. एस. बिट्टा, पूर्ल राज्यपाल नारायणदत्त तिवारी, सुरेश कलमाडी और तांत्रिक चन्द्रस्वामी भी मोजूद थे। पाकिस्तान से आए गज़ल गायक गुलाम अली, गायक हिमेश रेशमिया, दलेर मेहंदी और उदित नारायण,संगीत निर्देशक अनु मलिक, गीतकार प्रसून जोशी, आइटम गर्ल राखी सावन्त, चिकित्सर डा. नरेश त्रेहान,साक्षी महाराज, योगी आदित्यनाथ, कामेडियन राजू श्रीवास्तव, स्वर्गीय प्रमोद महाजन के पुत्र राहुल महाजन और सामाजिक कार्यकर्ता किरण बेदी भी उपस्थित थे। मंगलवार का यह रंगारंग कार्यक्रम 7 दिसम्बर को रात 10 बजे एक साथ इंडिया टीवी और स्टार प्लस पर प्रसारित किया जाएगा। |