राष्ट्रीय (02/12/2014)
76 सिकायतो मे से 18 का निबटारा
जिलाधिकारी श्रीमति बी0 चन्द्रकला की अध्यक्षता में जनपद बुलन्दशहर तहसील में अयोजित तहसील दिवस में 76 जन समस्याए एवं शिकायते प्राप्त हुई। मौके पर उन्होंने संबंधित विभागो के अधिकारियों से 18 शिकायतो का निस्तारण कराया। शेश शिकायतों का निस्तारण समयबद्धता के अन्तर्गत कराने के निर्देश अधिकारियों को दिये जिलाधिकारी ने जन समस्याओं के निस्तारण को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुये अधिकारियों से कहा कि प्रत्येक कार्य दिवस में सभी अधिकारी अपने कार्यालय में 10 से 12 बजे तक उपस्थित रह कर समस्याओं का निस्तारण करें और शिकायतकर्ता को रसीद भी जारी करें उन्होंने कहा कि प्रातः 10 से 12 बजे के बीच उनके द्वारा किसी भी कार्यालय में बेसिक फोन पर अधिकारी की उपस्थिति का औचक निरीक्षण भी करेंगी। यदि संबंधित अधिकारी कार्यालय में अनुपस्थित पाये गये तो उनके विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अधिकारियों को जनपद के गांव में कुपोशित बच्चों को स्वस्थ बनाये जाने के लिये विशेश रूप से गोद लिये गांव में नामित किये गये नोडल अधिकारियों की नियुक्ति करते हुये उनके उत्तरदायीत्व निर्धारित किये। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि इन गांव में अच्छी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सफाई पर विशेश ध्यान दिया जाये, जिससे बच्चों को स्वस्थ बनाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में सफाई कर्मियों की नियुक्ति की गयी है। गांव के विद्यालयों में विद्यालयों की सफाई एवं विशेश रूप से शौचालय की सफाई कर्मचारियों द्वारा सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने अधिकारियों को कड़ी निर्देश दिये कि गोद लिये गांव को पूर्ण रूप से विकसित करे जिससे बच्चों को प्रत्येक तरह की स्वास्थ्य सुविधायें पहुंचायी जाये। उन्होंने कहा कि इस कार्य में खाना पूर्ति सहन नहीं की जायेगी। तहसील दिवस में पहुंचने पर सर्वप्रथम उनके द्वारा तहसील परिसर में कल्पवृक्ष के एक पौधे का रोपण किया। इस वृक्ष के संबंध में डी0एफ0ओ0 श्री अनुज कुमार सक्सेना द्वारा बताया गया कि इस पौधे का जीवन 2000 वर्श होता है और यह पौधा समुद्र मंथन के समय कामधेनु गाय के साथ प्राप्त हुआ था। तहसील दिवस में सर्वाधिक शिकायते चकबन्दी विद्युत, राजस्व एवं आपूर्ति विभाग से संबंधित शिकायते प्राप्त हुई। तहसील दिवस में वरिश्ठ पुलिस अधीक्षक श्री अखिलेश कुमार, सी0डी0ओ0 श्री पुलकित खरे सहित, सी0एम0ओ0, उपजिलाधिकारी, क्षेत्रीयाधिकारी तथा जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे। तहसील दिवस के उपरान्त कृशि विभाग के विभिन्न योजनाओं अन्तर्गत पात्र किसानो को अन्न भण्डाण हेतु बुखारी, बीज, खाद वितरण किया। इस मौके पर कृशि विभाग के उपनिदेशक ने जिलाधिकारी को अनुदान पर वितरीत की जाने वाली उपकरणो की जानकारी दी। बुलंदशहर से अनिल कुमार सिंह की रिपोर्ट 9412429401 |
Copyright @ 2019.