राष्ट्रीय (01/12/2014)
रेल के इंजन पर मौत का सफर
देहरादून में एक साथ तीन
परीक्षाएं होने से ट्रेन और बसों में पैर रखने की भी जगह नहीं मिली। हजारों
की संख्या में पहुंचे अभ्यर्थियों को अपनी जान खतरे में डालकर घर लौटना
पड़ा। रेलवे स्टेशन पर सैकड़ों युवाओं की भीड़ के चलते आम यात्रियों को भी
बेहद परेशानी हुई। 30 नवंबर को पीसीएस, रेलवे ग्रुप डी, बैंक पीओ की
परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब पचास हजार से ज्यादा अभ्यर्थी दून
पहुंचे थे। जैसे-जैसे एक के बाद पेपर खत्म होते गए भीड़ सैलाब बनकर रेलवे
स्टेशन और बस अड्डे पर पहुंच गई। जल्दी घर पहुंचने के लिए अभ्यर्थी ट्रेन
के इंजन पर चढ़ गए। सैकड़ों बोगियों के दरवाजे और खिड़की पर जा लटके।
आरपीएफ और जीआरपी पुलिस ने उन्हें हटाने की कोशिश की, लेकिन सैकड़ों की
भीड़ के आगे पर बेबस नजर आए। सीट के लिए लोगों के बीच विवाद भी हुआ। |
Copyright @ 2019.