राष्ट्रीय (01/12/2014)
दुर्घटना में एक परिवार के चार लोगों की मौत
- परिवार मंदिर से दर्शन करके वापस आ रहा था - तेज गति की वजह से हुआ हादसा नई दिल्ली। कंझावला इलाके में सोमवार सुबह एक दुर्घटना में एक बच्चे सहित चार लोगों की जान चली गई, जबकि एक महिला सहित चार बच्चे घायल है, जिनको महाऋषि अस्पताल में भर्ती कराया गया है। परिवार हरियाणा का रहने वाला था और गुड़गांव में स्थित शीतला माता के मंदिर घूमने आये था वापस लौटते समय परिवार दुर्घटना का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार हरियाणा के खरखौदा के निवासी संजय(35) अपनी पत्नी सरिता (30) और तीन बच्चों चेतना,अनिकेत, अनुराग के आलावा अपने छोटे भाई सोनू (30) उसकी पत्नी संगीता (26) और दो बच्चों अभिषेक,निधि के साथ रविवार की शाम शीतला माता के मंदिर गए थे परिवार जब सोमवार की सुबह वापस खरखौदा कंझावला से होकर वापस लौट रहे थे तब कंझावला रोड के किनारे खड़े एक पेड़ से परिवार की स्विफ्ट कार जा टकराई, टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया, और शोर सुनकर आस-पास के मोके पर पहुंचे। घायलों को कार से निकला और मामले की जानकारी पुलिस को दी। घायलों को नजदीकी महाऋषि अस्पताल में भर्ती कार्य गया जहां डॉक्टरों ने संजय,सोनू संगीता,अभिषेक को मृत घोषित कर दिया जबकि सरिता, चेतना,अनिकेत, अनुराग और निधि की हालत गंभीर बनीं हुई है। घटना के समय मौजूद लोगों के अनुसार कार तेज गति से आ रहीं थी ड्राइवर का नियंत्रण बिगड़ने से कार सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई, और कार में सवार लोगों के कराहने की आवाज आ रहीं थी। संजय खरखौदा में पशु चारे की दुकान चलता था जबकि सोनू ड्राइवर का काम करता था। अस्पताल में हंगामा ----- परिवार के लोगों ने अस्पताल प्रसाशन पर लापरवाही का आरोप लगाया कि अस्पताल में घायलों को ले जाने के लिए एम्बुलेंस उपलब्ध नही थी जिस कारण घायलों को देर से अस्पताल पहुंचाया गया जिस कारण घायलों की मौत हुई है ,गुस्साए परिजनों ने अस्पताल परिसर में जमकर हंगामा किया। |
Copyright @ 2019.