राष्ट्रीय (01/12/2014) 
ई रिक्षा चालकों की विभिन्न मांगों को लेकर बैटरी रिक्षा संघ के प्रतिनिधि मंडल ने परिवहन मंत्री व अन्य अधिकारियों से मुलाकात की ।
नई दिल्ली 01 दिसंबर। ई-रिक्शों को सूचीबद्ध कर पंजीकरण हेतु सूची परिवहन विभाग को सौंपने के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया जल्द पूरी करने, पंजीकरण की समयावधि बढ़ाने व चालकों के ड्राईविंग लाईसेंस बनाने के नियमों में नरमी बरतने जैसी विभिन्न मांगों को लेकर बैटरी रिक्शा संघ का एक प्रतिनिधि मंडल संघ के चेयरमैन श्री जयभगवान गोयल की अगुवाई में केन्द्रीय परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी, परिवहन विभाग भारत सरकार के मुख्य सचिव श्री संजय बंदोपाध्याय एवं दिल्ली सरकार के परिवहन आयुक्त श्री ज्ञानेश भारती से मुलाकात की। 
मुलाकात के पश्चात् प्रेस को जारी किए गए एक प्रेस वक्तव्य में बैटरी रिक्शा संघ के चेयरमैन श्री जयभगवान गोयल ने कहा कि संघ ने गत 29 नवंबर को अपने यहां सूचीबद्ध हुए ई-रिक्शों की एक सूची परिवहन विभाग को सौंपी थी। जिसके पंजीकरण प्रक्रिया को जल्द पूरी करने की मांग आज परिवहन मंत्री, मुख्य सचिव व परिवहन आयुक्त से की गयी है। ताकि महीनों से बंद पड़े ई-रिक्शांे को चलाया जा सके और रिक्शा चालकों की रोजी-रोटी का जुगाड़ हो सके। उन्होंने कहा कि बातचीत के दौरान सभी ने आश्वासन दिया है कि यह प्रक्रिया जल्द निपटा ली जायेगी और रिक्शा चालकों के लाईसेंस बनाने में पूर्व में मांगी शिक्षा की अनिवार्यता को भी हटा लिया गया है। 
श्री गोयल ने कहा कि मुलाकात के दौरान परिवहन मंत्री श्री नितिन गड़करी ने हमें आश्वासन दिया है कि रिक्शा पंजीकरण की अवधि 6 महीने बढ़ाई जायेगी, जिसकी घोषणा शीघ्र ही की जायेगी। उन्होंने कहा कि समयावधि कम होने और थानाों में बंद होने के कारण अधिकांश रिक्शा चालक अपनी रिक्शाओं को सूचीबद्ध नहीं करवा सके थे, जिसे देखते हुए ही सरकार द्वारा समयावधि बढ़ाई जा रही है। उन्होंने कहा कि आज मुलाकात के दौरान परिवहन विभाग अधिकारियों ने बैटरी रिक्शा संघ को आई कैट (तय मानको को स्वीकृत करने वाली एजेंसी) से 1-2 रिक्शा के माॅडल स्वीकृत करवाकर परिवहन विभाग सौंपने को कहा गया है जिसके आधार पर ही अन्य रिक्शा पंजीकृत किये जायेंगे। बैटरी रिक्शा संघ शीघ्र ही विभाग की इस औपचारिकता को पूर्ण करेगी। 
श्री गोयल ने कहा कि रिक्शा चालकों को ड्राईविंग लाईसेंस बनवाने में शिक्षा की अनिवार्यता को खत्म करने और पंजीकरण की तिथि बढ़ाने पर गहरी खुशी है और हम सभी सरकार का आभार जताते हैं और सरकार के आश्वासन के बाद बैटरी रिक्शा संघ कल से पुनः सूचीबद्ध करने की प्रक्रिया आरंभ करेगी। 
प्रतिनिधिमंण्डल में संघ के महासचिव सुभाष गोयल, ज्वाइंट चेयरमैन श्री विनोद कुमार जैन, संयुक्त सचिव सुखदेव सिंह, जितेन्द्र ठुकराल एवं आर सी भाटिया, शामिल थे। 

Copyright @ 2019.