वन एवं मत्स्य मंत्री ठाकुर सिहं भरमौरी ने आज डी.ए.वी पब्लिक स्कूल के वार्षिक पारितोपिक वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर शिरकत करते हुये कहा कि आज के इस युग में कडी मेहनत से ही उंचाईयों को छुआ जा सकता है। इस अवसर पर उन्होने स्कूल भवन का भी लोकार्पण किया तथा मैधावी छात्र-छात्राओं को पारितोपिक वितरित किये तथा विधायक निधि से खेल मैदान के निर्माण हेतू 2 लाख रू0 देने की घोपणा की । भरमौरी ने आज सचुंई में बने 1 करोड 95 लाख रू से निर्मित यात्री निवास में भरमौर विश्राम ग्रह को सथानान्तरित करते हुये कहा कि इस नये विश्राम गृह में बाहर से आने वाले लोगों को ठहरने के लिये बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी क्योकि इस नये भवन में 13 सैट डब्लबैड तथा 4 डोरमेटरी की सुविधा उपलब्ध होगी। इस अवसर पर उन्होने उपस्थित लोगों की समस्याओं को भी सुना और मौके पर ही समस्याओं के निपटारे हेतू सम्बन्धित विभागों को सौंप दिया और षीघ्र निपटारे के निर्देष दिये इस अवसर पर जिला परिपद अध्यक्ष श्री अमित भरमौरी, श्रीमति सावित्री भरमौरी, ए.डी.एम. भरमौर श्री लक्ष्मीकान्त शर्मा, एस.डी.एम. जितेन्द्र कंवर व अन्य विभागों अधिकारी व कर्मचारी मौजुद थे। |