राष्ट्रीय (29/11/2014)
मोबाइल कंपनियां पार्कों में लगा रही हैं टावर
मोबाइल कंपनियों के द्वारा पार्कों में गुप चुप तरीके से टावर लगाने के
लिए बनाए गए ये हैं कंक्रीट के ढांचे जो आने वाले दिनों में लोगों के लिए
जी का जंजाल बनने जा रहे हैं। मोबाइल कंपनियों के टावरों से निकलने वाले
रेडिएशन से कोन वाकिफ नहीं हैं जो कैंसर जैसी भयानक बिमारियों की भी जननी
हैं इसलिए अब इन मोबाइल कंपनियों के टावरों के खिलाफ द्वारका की RWA आ खड़ी
हुई हैं। सबसे चौकाने वाली बात ये हैं की हरियाली को नष्ट करके ये टावर खड़े करने की कोशिशों में मोबाइल कंपनियां लगी हुई हैं। Dwarka की किसी भी RWA से कोई बात नहीं की गई । मोबाइल कंपनियां उन नियमों का पालन करती भी नहीं दिख रही जो रिहायसी इलाकों को ध्यान में रख कर सरकार ने जारी कर् रखी हैं दूरियों को ले कर। सब से चौकाने वाला पहलु ये भी हैं की पार्को की हरियाली रौंद कर मोबाइल टॉवर खड़े करने में लगी कंपनियों के खिलाफ DDA पुरी तरह खामोश हैं ।DDA समेत मोबाइल कंपनियों पर सवाल उठ रहे हैं की पार्कों में आखिरकार क्यों ये टावर लेकिन जवाब कोई नहीं दे रहा। RWA ने साफ़ ऐलान कर दिया हैं की वो इन खतरनाक टावरों को नहीं लगने देंगे चाहे उन्हें अपना आंदोलन और तेज क्यों ना करना पड़े। |
Copyright @ 2019.