राष्ट्रीय (29/11/2014)
खतरनाक रसायन से 300 से ज्यादा लोगी बीमार
मुंबई के नज़दीक अंबरनाथ के उल्हासनगर में एक नाले में खतरनाक
रसायन छोड़े जाने से 300 से ज्यादा लोगी बीमार पड़ गए। एक केमिकल कंपनी के
टैंकर से यह ज़हरीला केमिकल छोड़ा गया, जिसके बाद लोगों की आंखों में जलन,
चक्कर और सांस लेने में तकलीफ होने लगी और उन्हें अस्पताल में दाखिल कराना
पड़ा। पुलिस ने बताया कि इनमें से ज्यादातर को उल्हासनगर में सेंट्रल अस्पताल में भर्ती कराया गया। दस लोगों का अभी भी इलाज चल रहा है, बाकियों को छुट्टी दे दी गई है। सभी दस मरीजों की हालत स्थिर बतायी जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों के मुताबिक, इस नाले में अक्सर ज़हरीला केमिकल छोड़ा जाता है, लेकिन पुलिस आरोपी कंपनियों पर कोई कार्रवाई नहीं करती और इसकी क़ीमत स्थानीय लोगों को चुकानी पड़ती है। |
Copyright @ 2019.