राष्ट्रीय (28/11/2014)
आग लगने से लाखों का माल जलकर राख
नई
दिल्ली। दिल्ली में दो अलग- अलग जगह आग लगने से लाखों का माल जलकर रख हो
गया। पहली घटना मधुविहार इलाका और दूसरी घटना बवाना में औधोगिक इलाके की
है। पुलिस आग लगने की जांच कर रहीं है। जानकारी के अनुसार पहली घटना पूर्वी
दिल्ली के मधुविहार इलाके के चंद्र विहार की है। यहां स्थित एक बर्तन की
दुकान में शुक्रवार को आग लग गई थी। बर्तन की दुकान में आग शुक्रवार सुबह
साढ़े आठ बजे करीब लगी थी। स्थानीय लोगों ने मिलकर आग बुझाने की कोशिश की
लेकिन कामयाब नही हो पाये, जबतक दमकल की गाड़िया मौके पर पहुुंची तब तक
दुकान में रखा लाखों का माल जल कर राख हो गया । आग इतनी भीषण थी कि दमकल की
दो गाड़ियों ने 11 बजे के करीब आग पर काबू पाया। जिस दुकान में आग लगी थी,
वह दुकान एक सकरी गली में थी जिसके चलते घटना स्थल तक पहुंचने में दमकल
कर्मियों को काफी मशकत करनी पड़ी। बर्तन की दुकान शांति नामक महिला की है।
पुलिस का कहना है कि दुकान में आग शॉट सार्किट की वजह से लगी थी। इस आग में
किसी के हताहत होने की सूचना नही है। स्थानीय लोगा का कहना है कि आग लगने
के काफी देरी के बाद दमकल की गाड़िया मौके पर पहुंची। जबकि दूसरी घटना बाहरी
दिल्ली के बवाना की है। शुक्रवार करीब 11 बजे बवाना औधोगिक इलाके के
सैक्टर-3 में स्थित एक प्लास्टिक फैक्ट्रीे में आग लग गई। मौके पर पहुंची
दमकल की तीन गाड़ियों ने काफी मशकत के बाद करीब एक बजे आग पर काबू
पाया,हालांकि आग लगने के कारणों का अभी पता नही चल पाया है। पुलिस ने बताया
कि आग फैक्ट्री के बेसमेंट में लगी थी, फैक्ट्री के मालिक अशोक धीगान है,
पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। इस आग में किसी के हताहत होने की सूचना
नही है। |
Copyright @ 2019.