राष्ट्रीय (28/11/2014)
गुरुतेग बहादुर अस्पताल की बिल्डिंग से कूदा बुजुर्ग
- इलाज के लिए आया था अस्पताल में - अभी ख़ुदकुशी के कारण का पता नही चल पाया है - छलांग लगाने वाली जगह पर नही लगी हुई है जाली नई
दिल्ली। शुक्रवार को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के गुरु तेग बहादुर अस्पताल की
बिल्डिंग से एक बुजुर्ग ने कूदकर आत्महत्या कर ली। बुजुर्ग को किसी जहरीले
कीड़े ने काट लिया था जिस वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच कर रहीं है। पुलिस को फिलहाल बुजुर्ग द्वारा
खुदकुशी करने के कारणों के बारे में पता नहीं लग सका है। पुलिस के मुताबिक
आेमप्रकाश (60) अपने परिवार के साथ मौजपुर इलाके में रहते थे। परिवार में
उनकी पत्नी चंद्रवती और दो बेटे हैं। कुछ दिन पहले आेमप्रकाश अपने गांव गए
थे और उसी दौरान उनके हाथ में किसी जहरीले कीड़े ने काट लिया था, जिससे
उनके हाथ में इंफेक्शन हो गया था जिसके चलते उन्हें बीते मंगलवार को जीटीबी
अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था। हाथ
में इंफेक्शन के चलते उनके हाथ का ऑपरेशन भी होने वाला था जिसके चलते
उन्हें अस्पताल के चौथी मंजिल पर सर्जिकल वार्ड में रखा गया था। शुक्रवार
को वह अस्पताल में थे और उस दौरान उनकी पत्नी भी अस्पताल में मौजूद थी। इसी
बीच आेमप्रकाश फ्लोर की लॉबी में गए और चौथी मंजिल से नीचे कूद गए। उनके
नीचे गिरने की खबर पर अस्पताल में अफरा-तफरी मच गई। घटना की सूचना पर
पहुुंची पुलिस ने उन्हें खून से लथपथ हालत में इमरजेंसी वार्ड में
पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस को
घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। शव को पोस्टमार्टम के लिए
मोर्चरी में सुरक्षित रखवा दिया गया है। गौरतलब है जहां से बुजुर्ग ने
छलांग लगाई है वह पर जाली नही लगी हुई है इससे पहले भी इसी जगह एक अन्य
व्यक्ति ने कूदकर आत्महत्या की थी। |
Copyright @ 2019.