राष्ट्रीय (28/11/2014)
विधायक और पार्षद विकास कार्य को लेकर भिड़े
- माहौल बिगड़ता देख विधायक मौके से चुपचाप निकल गए - पुलिस बड़े हादसे की आशंका के चलते पहुंची मौके पर नई
दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर गरमाए राजनीतिक माहौल में विकास
कार्य के श्रेय को लेकर जनप्रतिनिधियों के बीच टकराव का माहौल भी शुरू हो
गया है। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के रोहताश नगर से निवर्तमान विधायक जितेन्द्र
महाजन जब शुक्रवार को दुर्गापुरी वार्ड में चंद्रलोक कॉलोनी में विकास
कार्य का शुभारंभ करने पहुंचे तो उसी दौरान उनकी व स्थानीय पाषर्द अनिल
गौतम की जमकर नोंकझोंक हुई। बाद में हालात तू-तू-मैं-मैं तक पहुंच गए। मौके
की नजाकत देख विधायक के समर्थकों ने वहां से निकलने में ही अपनी भलाई
समझी। इस दौरान विधायक के खिलाफ नारेबाजी भी हुई। घटना की सूचना मिलते ही
स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। हालांकि दोनों पक्षों ने किसी के खिलाफ
शिकायत नहीं की। यह घटना शुक्रवार को सुबह 11 बजे के करीब मंडोली रोड
स्थित चंदल्रोक कॉलोनी की है, जहां निवर्तमान विधायक जितेन्द्र महाजन और
उनके समर्थक विकास कार्य को लेकर नारियल तोड़ रहे थे। इसी दौरान वहां से
दुपहिया वाहन से गुजर रहे कांग्रेसी पाषर्द अनिल गौतम ने विधायक से पूछा यह
कार्य तो पहले ही उनके द्वारा करवाया जा चुका है। यदि आप इसे करवा रहे हैं
तो इससे जुड़ा कोई कागज तो होगा। इसे लेकर दोनों पक्षों में तकरार शुरू हो
गई। पाषर्द गौतम का आरोप है कि उन्हें अकेला देख विधायक व उनके समर्थकों
ने असंसदीय भाषा का प्रयोग करते हुए जोर-जबरदस्ती की, जिसे देख बाजार के कई
दुकानदार वहां पर पहुंच गए और पाषर्द के पक्ष में आ गए और विधायक के खिलाफ
नारेबाजी करने लगे। माहौल बिगड़ता देख विधायक व उसके समर्थक निकल गए।
गौतम ने कहा कि विधायक क्षेत्र में काम करें, हमें क्या आपत्ति हो सकती है,
लेकिन हमारे कार्य पर अपनी मुहर न लगाएं, यह उचित नहीं है। उन्होंने कहा
कि दो दिन पहले ही उन्होंने इस विकास कार्य का उद्घाटन किया था, उस दौरान
पूर्व विधायक विपिन शर्मा भी मौजूद थे। वहीं इस मामले में निवर्तमान विधायक
जितेन्द्र महाजन ने पाषर्द के आरोपों को निराधार बताया है। उन्होंने कहा
कि उन्होंने उस गली के खड़ंजे का उद्घाटन नहीं किया है, जिनका पाषर्द अनिल
गौतम ने पहले किया है, बल्कि उन्होंने अन्य गलियों का उद्घाटन किया है और
वे मौके पर पहुंचकर हंगामा करने लगे। |
Copyright @ 2019.