राष्ट्रीय (28/11/2014) 
हरियाणा में मंडीयों का बुरा हाल
 घरौंडा – मंडी की खस्ताहाल सड़के व बदहाल सफाई व्यवस्था बनी किसानो और व्यापारियों के लिए परेशानी का सबब . सार्वजानिक शोचालयो की कमी के चलते खुले शौचालय में तबदील हुई अनाज मंडी . विधायक हरविंदर कल्याण ने हालातो का जायजा लेने के लिए किया मंडी का दौरा .

    हरियाणा सरकार के खजाने में करोडो रूपये का राजस्व देने वाली घरौंडा अनाज मंडी खस्ताहाल सडको व गंदगी की भरमार के कारण बदहाल हो चुकी है . बरसाती पानी की उचित निकासी न होने से मंडी की लगभग सभी सड़के ध्वस्त हो चुकी है . मंडी में सफाई व्यवस्था पूरी तरह से दम तोड़ चुकी है जिस वजह से जगह जगह गंदगी जमा हो चुकी है . मंडी में सार्वजनिक शोचालयो की कमी के चलते अनाज मंडी खुले शोचालय में तबदील हो गई आहे जिस वजह से मंडी में बदबू फैल गई है . मंडी व्यापारियों की समस्याओं व मंडी के हालातो का जायजा लेने विधायक हरविंदर कल्याण ने घरौंडा अनाज मंडी का दौरा कर व्यापारियों की समस्याए सुनी . मंडी का जायजा लेने के बाद विधायक ने स्वीकार किया की मंडी में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं है और शोचालयो की भी कमी है . विधायक ने आशवासन दिया की जल्द ही मंडी में नई सडको का निर्माण होगा व सुलभ शोचालय बनवाये जाएंगे .

घरौंडा से सुरेंदर पांचाल  की रिपोर्ट

Copyright @ 2019.