राष्ट्रीय (27/11/2014)
अवैध निर्माण गिराने गयी नगर-निगम टीम पर पत्थरबाजी
दिल्ली नगर निगम शाहदरा नार्थ जोन के भवन विभाग के अधिकारी न्यू
सीलमपुर इलाके में अवैध रूप से बन रहे भवन पर हथोड़ा चलाने पहुंचे तो भवन
मालिक व उसके समर्थकों ने निगम के अधिकारियों पर जमकर पत्थरबाजी की जिसके
चलते निगम के दो जेई व दो बेलदार जख्मी हो गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार
भवन विभाग का दस्ता पुलिस बल के साथ न्यू सीलमपुर इलाके के भवन एफ-140 पर
तोडफ़ोड की कार्रवाई करने पहुंचे। निगम के अधिकारियों ने अवैध रूप से बने
भवन के बेसमेट के साथ साथ बुलडोजर की सहायता से तोड़फोड़ की कार्रवाई शुरू
की। इस दौरान निगम के अधिाकािरयों ने बेसमेंट की छत का लेंटर काटने के लिए
लेँटर तोडऩे का काम शुरू किया ही था इस दौरान भवन मालिक व उसके समर्थकों ने
मौके पर पहुंच कर इस कार्रवाई का विरोध करना शुरू कर दिया, हंगामा देख
मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने भवनमालिक को समझा कर थोड़ी दूर ले गए और
कार्रवाई फिर से चालू करवाई लेकिन मौके पर मौजूद भवन मालिक के लड़कों व
उनके समर्थकों ने तोडफ़ोड़ कर रहे निगम अधिकारियों पर पत्थरबाजी करनी शुरू
कर दी, जिससे निगम के दो जेई और दो लेबर घायल हो गए। इस दौरान निगम के
अधिकारियों ने 100 नंबर पर फोन कर मामले की जानकारी दी और स्थानीय थाने को
भी सूचित किया। सुचना के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने लोगों को
समझाने की कोशिश की इसी दौरान निवर्तमान विधायक मतीन अहमद भी पहुंच गए् और
उन्होंने निगम की कार्रवाई रूकवा दी। मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों ने
अवैध रूप से बने इस भवन को सील कर दिया। इस संबंध में निगम अधिकारियों
द्वारा पुलिस को शिकायत दी गई है। निगम अधिकािरयों का कहना है कि यह भवन
अवैध तरीके से बनाया जा रहा था। इस संबंध में भवन मालिक को कई बार नोटिस भी
दिया गया था। लेकिन भवन मालिक अवैध निर्माण करता रहा। करीब 160 वर्ग गज
की जमीन पर बेसमेंट के अलावा भूतल पर दुकानें और प्रथम तल के अलावा द्वितीय
तल पर भी निर्माण करवाया जा रहा था। नोटिस भेजने के बाद भी यहां काम नहीं
रूका था। निगम द्वारा इस भवन को लेकर 17 नवंबर को सीलिंग आर्डर व 18 नवंबर
को तोडफ़ोड़ के आर्डर हुए थे। इसके तहत कल भी यहां तोडफ़ोड़ की कार्रवाई की
गई थी। |
Copyright @ 2019.