राष्ट्रीय (27/11/2014)
तमंचा दिखाकर कलेक्शन एजेंट को लूटा
नई
दिल्ली। जीटीबी इंक्लेव इलाके में बाइक सवार तीन बदमाशों ने तमंचे के बल
पर कलेक्शन एजेंट से 76 हजार की नकदी से भरा बैग लूट लिया और फरार हो गए।
पीडि़त की शिकायत पर पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया
है। पुलिस के मुताबिक प्रकाशचंद (33) अपने परिवार के साथ नेहरु विहार,
करावल नगर इलाके में रहते हैं। वह एक निजी कंपनी में कलेक्शन एजेंट का काम
करते हैैं। उनकी कंपनी का ऑफिस सैनी इंक्लवे आनंद विहार इलाके में है। वह
कलेक्शन करके अपने ऑफिस जा रहे थे। उसी दौरान दिलशाद गार्डन से झिलमिल
पहुंचने पर दोपहर करीब साढ़े 3 बजे एक मोटर साइकिल पर आए तीन बदमाशों ने
उनकी मोटर साइकिल को आेवरटेक करके रोक लिया। इस दौरान प्रकाशचंद ने वहां से
बाइक लेकार भागने की कोशिश की तो बदमाशों ने अपनी मोटर साइकिल उनकी मोटर
साइकिल के आगे अड़ा दी जिसके चलते प्रकाशचंद और बदमाश वहीं सड़क पर गिर गए।
इसके बाद बदमाशों ने उनपर तमंचा तान दिया और विरोध करने पर जान से मारने
की धमकी दी। तमंचा देखकर पीडि़त डर गया और बदमाश उससे कैश से भरा बैग लूटकर
फरार हो गए। बैग में कई जगहों से की गई 76 हजार रुपए की कलेक्शन का पैसा
था। पीडि़त की शिकायत पर जीटीबी इंक्लेव थाना पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के
खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। |
Copyright @ 2019.