राष्ट्रीय (24/11/2014)
लाखों रूपये की प्रतिबंधित दवाई सहित पकडे
नई
दिल्ली। दिल्ली पुलिस की नारकोटिक्स विभाग ने दो आरोपियों को प्रतिबंधित
दवाई पासूदो -एफेड्रिन के साथ गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों के पास
से लाखों रुपये की दवाई बरामद की गयी है। पुलिस ने एक सुचना के आधार पर
दोनों को गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस को सुचना मिली थी कि
गीता कॉलोनी के पास कुछ लोग ड्रग लेकर आने वाले है सुचना के बाद उपायुक्त
एम. ए. रिजवी, एसीपी रविन्द्र कुमार त्यागी के नेतृत्व में नारकोटिक्स सेल
निरीक्षक विवेक पाठक ने एक टीम का गठन किया और सुचना के अनुसार गीता कॉलोनी
फ्लाईओवर रिंग रोड के बस स्टैंड के पास अपना जाल बिछा दिया। करीब 4.40 पर
वह एक मारुती की कार आकर रुकी, करीब दस मिनट बाद एक महिन्द्रा जेएलो चार
आकर रुकी और जेएलो चालक ने कार में बैठे व्यक्ति को एक बैग दिया। जब दोनों
वापस जाने लगे तभी पुलिस ने दोनों दबोच लिया और उनके पास से मिले बेग में
14 किलो प्रतिबंधित दवाई मिली। इस दवाई की कीमत अंतर्राष्ट्रीय बाजार में
करीब 70 लाख रूपये की है। पकडे गए दोनों आरोपियों की पहचान रामवीर (39) और
अमित कुमार (35) के रूप में हुई है दोनों आरोपी मंयक अग्रवाल नाम के
व्यक्ति और उसकी पत्नी के संपर्क में आने से इस कारोबार में आये थे। |
Copyright @ 2019.