राष्ट्रीय (24/11/2014)
उपदर्व फैलाने के आरोप में तीन गए जेल
- बिजनौर व दिल्ली से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी - सीसीटीवी फुटेज व स्थानीय लोगों से मिली सुचना से बना काम - जाफराबाद थाना पुलिस ने कई दिनों की मशक्कत के बाद आरोपियों को किया गिरफ्तार घौंडा
नूर-ए-इलाही इलाके में एक पशु का कटा हुआ सिर मिलने के मामले में उपदर्व
फैलाने के के मामले में तीन लोगों को जेल भेजा गया है तीनों को सोमवार को
कड़कड़डूमा कोर्ट में पेश किया गया था। पुलिस ने तीनों आरोपियों को कड़कडड़ूमा
कोर्ट में पेश किया। जहां से आरोपियों को तिहाड़ जेल भेज दिया है। पुलिस
मामले में आगे की तफतीश कर रही है। इस मामले में गिरफ्तारी करने में इलाके
की एसीपी आनद मिश्रा की अहम भूमिका रही है इलाके के लोगों को अपने विश्वास
में लेकर उपदर्व फैलाने वाले लोगों की पहचान की थी जिसके बाद स्थानीय लोगों
की मदद से इनकी गिरफ्तारी संभव बनाई। उत्तर-पूर्वी जिला के अतिरिक्त पुलिस
उपायुक्त राजेंद्र सिंह सागर ने बताया कि घटना के बाद से ही जाफराबाद
पुलिस आरोपियों की तलाश में थी। आरोपियों की धरपकड़ के लिए कई टीमें बनाई
गई। मामले में पुलिस को कई अहम सुराग मिले। जिसमें सीसीटीवी फुटेज और लॉकल
इंफोरमेशन का अहम योगदान रहा। पुलिस ने मोबाइल सर्विलांस के जरिए एक आरोपी
को बिजनौर उत्तर-प्रदेश से और दो आरोपियों को दिल्ली से गिरफ्तार किया।
वैसे इस मामले में उपदर्व रोकने और गिरफ्तारी में सीसीटीवी कैमरे फुटेज की
अहम भूमिका रही है। |
Copyright @ 2019.