राष्ट्रीय (24/11/2014)
जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र ने की खुदकुशी
- पुलिस को कोई सुसाइड नोट नही मिला है - खुदकुशी के कारणों का खुलाशा नही हो पाया है नई
दिल्ली। शकरपुर इलाके में जामिया मिलिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के एक
छात्र ने फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। घटना की सूूचना के बाद मौके पर पहुुंची
पुलिस को कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में
लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक मृतक की
शिनाख्त भरत नागपाल (18) के रूप में हुई है। वह डी-ब्लॉक, गली न -13,
लक्ष्मी नगर इलाके में अपने पिता राजेश कुमार नागपाल, मां और आठ साल की एक
छोटी बहन के साथ रहता था। उसके पिता घर के ग्राउंड फ्लोर पर किरयाने की
दुकान चलाते हैं। भरत जामिया मिलिया इस्मालिया से बीएससी द्वितीय वर्ष की
पढ़ाई कर रहा था। भरत रविवार रात को खाना खाने के बाद अपने कमरे में सोने
चला गया था। उसके बाद सोमवार सुबह उसकी मां ने उसे जगाने के लिए कई बार
आवाज दी लेकिन भरत ने कोई जवाब नहीं दिया। इसके चलते उसकी मां उसे नाश्ते
के लिए बुलाने के लिए उसके कमरे में गई तो वहां उन्होंने देखा कि भरत ने
पंखे के सहारे फंदा लगा रखा था। उसकी मां ने शोर मचाकर भरत के पिता और
पड़ोसियों को बुलाया। इस दौरान भरत के परिजन उसे फंदे से उतार कर तुरंत
नजदीकी अस्पताल ले गए, लेकिन वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुुलिस को घटनास्थल से कोई
सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। फिलहाल पुलिस भरत द्वारा खुदकुशी किए जाने
के कारणों के बारे में सुराग नहीं मिल सका है। |
Copyright @ 2019.