राष्ट्रीय (24/11/2014)
दुकानदार को पिस्तौल दिखाकर लूटा
- वारदात के समय दूकानदार अपने घर जा रहा था - पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ किया मामला दर्ज नई
दिल्ली। आनंद विहार इलाके में हथियारबंद बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर एक
प्रोविजनल स्टोर मालिक से दो लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया और फरार हो
गए। विरोध करने पर बदमाशों ने पीडि़त को जान से मारने की धमकी दी। वारदात
के बाद पीडि़त ने मामले की सूचना पुलिस को दी। इस बाबत आनंद विहार थाना
पुलिस ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के मुताबिक
बलजीत सिंह (31) अपने परिवार के साथ राम विहार इलाके में रहते हैं। वह
कृष्णा नगर के चंदर नगर इलाके में प्रोविजन स्टोर चलाते हैं। रविवार रात
शाम को स्टोर बंद करने के बाद करीब साढ़े 7 बजे वह अपनी स्कूटी से घर लौट
रहे थे। इसी दौरान जब वे कड़कडड़ूमा कोर्ट की रेड लाईट के पास पहुुंचे तभी
पीछे से दो बाइकों पर आए बदमाशों ने उनका रास्ता रोक लिया। इससे पहले ही
बलजीत कुछ समझ पाते उससे पहले ही बदमाशों ने उनपर पिस्तौलें तान दीं । इसके
बाद बदमाशों ने पिस्तौल के बल पर उनसे 4 हजार रुपए कैश, चार तोले सोने का
कड़ा और आई फोन-5 लूट लिया। वारदात को अंजाम देकर सभी आरोपी फरार हो गए।
बदमाशों ने हेलमेट पहनकर इस वारदात को अंजाम दिया जिस कारण पीडि़त उनका
हुलिया नहीं देख पाया। वारदात के दौरान विरोध करने पर बदमाशों ने बलजीत को
जान से मारने की धमकी दी जिसके बाद वह डर गया और बदमाशों की लूट का शिकार
हो गया। पीडि़त की शिकायत पर आनंद विहार थाना पुलिस ने अज्ञात लुटेरों के
खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। |
Copyright @ 2019.