Tuesday February 25 2025 01:39:24
राष्ट्रीय (22/11/2014) 
रिश्वत लेते कर्मचारी को सर्तकता विभाग ने पकड़ा
-बीएसईएस का फिल्ड ऑफिसर झुटे मामले में फ़साने की धमकी दे रहा था  
- शिकायतकर्ता ने रंगे हाथ गिरफ्तार कराया 

नई दिल्ली। बीएसईएस के फिल्ड अफसर को उस समय गिरफ्तार किया गया है जब वह एक दूकानदार को झूठे मामले में फ़साने की धमकी देकर पैसे मांग रहा था। सर्तकता विभाग ने आरोपी को रंगे हाथ पैसे लेते गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता की उत्तम नगर इलाके में दुकान है उनको बीएसईएस राजधानी पवार लिमिटेड में कार्यरत फिल्ड ऑफिसर अशोक कुमार बिजली चोरी के मामले में फ़साने की धमकी दे रहा था और उसकी एवज में 40 हजार रुपयो की मांग की। जब शिकायतकर्ता ने इतने पैसे देने में असमर्थता दिखाई तो आरोपी ने उससे 8 हजार में मामला तय कर लिया।  शिकायतकर्ता ने इस बात की शिकायत दिल्ली सरकार के सर्तकता विभाग से की। विभाग ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ने के लिए जाल बिछाया और आरोपी को पैसे लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। 

Copyright @ 2019.