राष्ट्रीय (17/11/2014) 
हिन्दू-सिख शरणार्थीओं को नागरिकता देने का स्वागत -अखण्ड भारत मोर्चा
अखण्ड भारत मोर्चा के अध्यक्ष के श्री संदीप आहूजा के नृतेत्व मे हरिशचन्द्रवंशी रुस्तगी समाज के लोगो ने जहाँगीरपुरी कैम्प मे पाक-हिन्दू शरणार्थी बच्चों को गरम कपड़े बांटे। इस मौके पर संस्था के श्री विभुति रुस्तगी व श्री संजय कुमार आदि गणमान्य लोग साथ मे थे। श्री संदीप आहूजा ने भारत सरकार द्वारा पाकिस्तान, बंगलादेश एवं अफगानिस्तान से आये शरणर्थीओं को नागरिकता देने की प्रशंसा करते हुऐ कहा कि मोदी सरकार ने अपने एक चुनावी वादे को तो निभाया परन्तु 31 दिसम्बर 2009 से पहले वाले शरणार्थीओं की शर्त पर पुर्नविचार करना चाहिए। श्री आहूजा ने कहा कि आज भी पाकिस्तान, बंगलादेश एवं अफगानिस्तान मे हिन्दुओं व सिखों पर निरंतर अत्याचार हो रहे है 31 दिसम्बर 2009 के बाद भी तालिबानी युग के दौरान लाखों लोगो ने पलायन किया था ओर अभी भी वे वहां से पलायन करना चाहते है व कर रहे है यदि 31 दिसम्बर 2009 वाली शर्त लागू की जाती है तो वे लोग इससे प्रभावित होंगें। यदि सरकार ने इन्हे अपनाने के लिए हृदय बढा किया है तो समय की इस पाबन्दी पर पुनः विचार करना चाहिए।
Copyright @ 2019.