राष्ट्रीय (17/11/2014) 
छात्रा की संदिध हालत में मौत
- सहेलियों से तेज चक्कर आने की शिकायत की थी छात्रा ने 
- अस्पताल में हुई मौत, पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद बता लगेगा सच्चाई का 

नई दिल्ली। हर्ष विहार इलाके में  एक सरकारी स्कूल में एक ग्यारहवीं कक्षा की छात्रा संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। छात्रा को स्कूल से जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। छात्रा की अचानक मौत हो जाने के कारणों के बारे में पुलिस को कुछ पता नहीं लग सका है। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। इस मामले में छात्रा के परिजनों द्वारा फिलहाल किसी तरह के आरोप लगाए जाने की खबर नहीं है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक छात्रा की पहचान रोहिणी (16) अपने परिजनों के साथ मकान न - 511, गली नंबर-11,  मंडोली विस्तार इलाके में रहती थी। वह इलाके में स्थित राजकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 11 वीं कक्षा की छात्रा थी। सोमवार सुबह करीब साढ़े 7 बजे रोहिणी अपने घर से स्कूल पहुंची थी। स्कूल पहुंचने के बाद वह जब अपनी सहेलियों से मिली तो उसकी तबीयत खराब हो रही थी और उसे चक्कर आ रहे थे। उसने सहेलियों को बहुत तेज चक्कर आने की बात कही थी जिसके बाद उसकी सहेलियों ने उसे पकड़कर एक बेंच पर लेटा दिया और मामले की सूचना स्कूल के उप-प्रधानाचार्य श्रीदयाल को दी गई। इसके बाद प्रधानाचार्य ने छात्रा को जब देखा तो वह अचेत हो गई थी। इस बाबत स्कूल के अन्य अध्यापकों की मदद से छात्रा को आनन-फानन में जीटीबी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहां डॉक्टरों ने रोहिणी को मृत घोषित कर दिया। इसी दौरान छात्रा के परिजनों को इस घटना की खबर दे दी गई। इसके बाद छात्रा के परिजन स्कूल पहुंचे। शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस को छात्रा के शव पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। पुलिस स्कूल प्रशासन और परिजनों से पूूछताछ कर मामले की जांच कर रही है।

Copyright @ 2019.