राष्ट्रीय (17/11/2014) 
युवक की मौत की निष्पक्ष जाँच के लिए लगाया जाम
- युवक को उसके मालिक ने फ़ोन करके बुलाया था 
- युवक के शरीर पर चोट के निशान थे 
-  जाम की वजह से दो किलोमीटर लम्बा लगा जाम 
- लोगों को करना पड़ा असुविधा का सामना 

नई दिल्ली। ज्योतिनगर इलाके में रहने वाले एक युवक की रहस्यमय मौत के बाद गुस्साए परिजनों और परिचितों ने शव को दुर्गा पूरी चौक पर रखकर दो घंटे तक जाम लगाया। जाम की वजह से करीब 2 किलोमीटर तक वाहनों की लम्बी लाइन लग गयी जिससे लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझाकर सड़क से हटाया  और शव को दोबारा पोस्टमार्टम के लिए बर्फखाना मोर्चरी में भेजा। जाम लगा रहे लोगों का आरोप था कि मृतक की मोत नही हुई है बल्कि उसकी हत्या की गयी है। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान कुलदीप सिंह (22) के रूप में हुई है। वह अपने परिवार के साथ मकान न- ए-74, गली न- 5, हरदेव पूरी शाहदरा दिल्ली- 93 में रहता था उसके परिवार में पिता मायाराम, माँ रमा रानी, भाई चन्द्रशेखर और गिनीश है। कुलदीप महागुन माल में एक दुकान पर काम करता था इस दूकान का मालिक शकरपुर इलाके में रहता है। कुलदीप रोजाना काम पर 11 बजे जाता था लेकिन शनिवार की सुबह उसके मालिक ने उसे बुलाया था। उसके बाद करीब 12.30 बजे चंद्रशेखर के पास कुलिंद के साथ काम करने वाले उसकी बुआ के लड़के श्री निवास का फ़ोन आया कि कुलदीप की तबियत ख़राब है और उसे प्रीत विहार के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया है जब कुलदीप के परिजन अस्पताल में पहुंचे तब तक कुलदीप की मौत हो चुकी थी। वहां मौजूद दुकान के अन्य कर्मचारियों ने बताया की कुलदीप की मिर्गी के दौरा पड़ा था। शव को पोस्टमाटम के बाद रविवार को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया था। जब परिजनों ने शव देखा तो उसके शरीर और सिर पर चोट के निशान थे जिनको देखकर परिजनों ने आरोप लगाया कि कुलदीप की मौत नही हुई है बल्कि उसकी हत्या की गयी है। मामले की निष्पक्ष जांच के लिए दुर्गा पूरी चौक पर शव रखकर रोड जाम किया जब पुलिस ने निष्पक्ष जांच की बात कही और शव दोबारा पोस्टमार्टम के लिए भेजा तब जाकर परिजनों ने दो घंटे बाद जाम खोला।     
Copyright @ 2019.