राष्ट्रीय (17/11/2014) 
किन्नरों का आतंक लाल बत्तियों पर
- अधिकांश नए जोड़े इनके निशाने पर होते है जब तक यह जोड़े से पैसे न वसूल ले उनका पीछा नही  छोड़ते । बेइज्जती से बचने के लिए युवा जोड़ा इनको पैसे आसानी से दे देता है। रोजाना हजारों लोग इनके आतंक से पीड़ित होते है।    

नई दिल्ली। दिल्ली की सड़कों पर जब आप लाल बत्ती पर खड़े होते है तभी आप की कार के शीशे पर कोई दस्तक देता है और जब आप उस तरफ देखते है तो आपको महिलाओं के कपडे पहने किन्नर दिखाई देता है जो आपसे फरियाद करते हुए पैसों की मांग करता है जब आप उसकी तरफ ध्यान नही देते तो यह फ़रियाद गालियों में बदलते तनिक भी देर नही लगती, जो हाथ कुछ देर पहले आपको आशीष देने के लिए उठ रहे थे अब उन्ही हाथों से तालियां पीट-पीट आपको गालियां देते दिखाई देंगे। जब आप इनका विरोध करते है तब यह अपने साथियों के साथ आपसे झगड़ा करने लगते है। ज्यादातर इन लोगों के निशाने पर नए जोड़े होते है। प्रत्येक चौराहे पर पुलिस मौजूद रहती है इसलिए यह सब पुलिस की मौजूदगी में होता है। दिल्ली के अधिकांश चौराहों की यही हालत है। लक्ष्मी नगर ,कड़कड़ी मोड़, भजनपुरा चौक, आईएसबीटी, सराय काले खां, मदर डेरी चौक, आदि सभी चौक से गुजरने वाले लोग इनके आतंक से पीड़ित है अगर आप अपने परिवार के साथ यात्रा कर रहे है तो बेइज्जती सहने के लिए तैयार रहिये या अपनी जेब हलकी करने के लिए तैयार रहिये। भारत में भीख मांगना जुर्म है लेकिन पुलिस की आँखों के सामने सरेराह यह जुर्म हो रहा है और जुर्म करने वाले खुलेआम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए घूमते दिखाई देते है।    

Copyright @ 2019.