राष्ट्रीय (17/11/2014) 
सिपाही की सर्विस रिवाल्वर से हत्या
- गोली लगने से छात्र की हुई है मौत
- सिपाही छात्रों के साथ एक फ्लैट में किराये पर रहता है 

नई दिल्ली। शकरपुर इलाके में दिल्ली पुलिस के सिपाही की सर्विस रिवॉल्वर से रहस्यमय परिस्थितियों में गोली लगने से सीए के एक छात्र की मौत हो गई।खबर है कि गोली सीए के छात्र के रूम पार्टनर के हाथों से खेल-खेल में चली और जिस रिवॉल्वर से गोली चली वह दिल्ली पुलिस के सिपाही की रिवॉवर है।  सिपाही भी इन स्टूडेंट्स का रूम पार्टनर है। घटना के चलते पीडि़त छात्र को सफदरजंग अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। इस बाबत शकरपुर थाना पुलिस ने आरोपी छात्र के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और सिपाही के खिलाफ रिवॉल्वर को लेकर लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। पुलिस के मुताबिक मूल रूप से गांव टंगनिया, चैनपुर, बिटोरा, जिला बलिया, यूपी निवासी राघवेन्द्र (19) दिल्ली के शकरपुर स्थित एस-90 स्कूल ब्लॉक में किराये के तीन रूम वाले फ्लैट में रहता था। इस फ्लैट में राघवेन्द्र के साथ बलिया निवासी शशांक (20) और सम्राट के अलावा दिल्ली पुलिस का सिपाही रॉबिन (35) भी रहता है। रॉबिन वर्तमान में शकरपुर थाने में तैनात है। राघवेंद्र नोएडा स्थित अमेटी कॉलेज से बी-कॉम की पढ़ार्ई कर रहा है और इसके साथ ही वह सीए की तैयारी कर रहा है। शशांक भी अमेटी कॉलेज से बीएससी के अलावा सीए भी कर रहा है। राघवेन्द्र करीब पिछले डेढ़ साल से शकरपुर इलाके में इसी फ्लैट में रह रहा था। शनिवार रात करीब आठ बजे रॉबिन अपनी ड्यूटी के बाद फ्लैट पर पहुंचा था। इसके बाद रॉबिन ने वर्दी बदलने के दौरान अपनी लोडेड सर्विस रिवॉल्वर निकालकर टेबल रख दी थी। इस दौरान राघवेन्द्र का ममेरा भाई विपिन भी आया हुआ था। इस बीच रॉबिन खाना खाने की तैयारी करने लगा। तभी शशांक टेबल पर रिवॉल्वर के पास पहुंचा और उसके रिवॉल्वर उठा ली। उसके बाद उसके हाथ से अचानक ट्रिगर दब गया और गोली चल गई। गोली चलने की आवाज़ सुनकर रॉबिन और विपिन भी वहां पहुंचे तो उन्होंने देखा कि राघवेन्द्र के सिर से खून निकल रहा था। इसके बाद तीनों मिलकर राघवेन्द्र को ऑटो रिक्शा से सफदरजंग अस्पताल ले गए, उसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई। अस्पताल में रविवार को राघवेन्द्र की उपचार के दौरान मौत हो गई। इस घटना के चलते घटनास्थल पर पहुंची पुलिस रिवॉल्वर को कब्जे में ले लिया है। पुलिस ने रविवार को राघवेन्द्र के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। इस घटना के चलते पुलिस ने शशांक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। वहीं रॉबिन के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है कि शशांक से धोखे से गोली चली या उसने इरादतन इस वारदात को अंजाम दिया। पुलिस रॉबिन से भी पूछताछ कर रही है।

Copyright @ 2019.