राष्ट्रीय (17/11/2014)
हिन्दुस्तान लीवर कंपनी के सेल्समैन से दिनदहाड़े 80 हजार की लूट

-बाइक सवार बदमाशों ने पिस्टल की नोंक पर की लूट नई दिल्ली। पुलिस की लाख कोशिशों के बाद भी उत्तर पूर्वी दिल्ली में बाइक सवार बदमाशों का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। नया मामला थाना गोकलपुरी में प्रकाश में आया है। जहां बाइक सवार दो बदमाशों ने हिन्दुस्तान लीवर के सेल्समैन से पिस्टल की नोंक पर 80 हजार का कैश लूट कर फरार हो गए। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हिन्दुस्तान लीवर कंपनी का सेल्समैन दीपक कुमार रविवार दोपहर 2 बजे ब्रजपुरी से बाइक पर कंपनी के 80 हजार रुपये लेकर बैग में आ रहा था। जब वह जौहरीपुर नाले के पास पहुंचा तभी पीछे से बिना नंबर प्लेट की काली पल्सर पर दो बाइक सवार बदमाश आए और अचानक दीपक की बाइक में लात मार उसे नीचे गिरा दिया। दीपक के नीचे गिरते ही बदमाशों ने दीपक की कनपटी पर पिस्टल लगा दी और उससे रुपयों से भरा बैग छीन कर फरार हो गए। दीपक ने तुरंत ही इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दीपक के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। इलाके में इस घटना से अन्य लोग दहशत में हैं। |
Copyright @ 2019.