राष्ट्रीय (16/11/2014) 
दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर फरार

- पहले पत्नी की हत्या की

- उसके बाद मकान मालिक के भांजे की हत्या की 

-आरोपी हत्या कांड के बाद से फरार है  

नई दिल्ली। गोकलपुरी इलाके में एक व्यक्ति दोहरे हत्याकांड को अंजाम देकर फरार हो गया। आरोपी ने अपनी पत्नी के अलावा एक युवक की हत्या की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के मुताबिक आरोपी अरुण चैहान अपने परिवार के साथ मकान  न- बी-7ध्183, गली न-7, गंगा विहार में किराये पर रहता है। यह मकान सुभाष चंद नाम के व्यक्ति का है। अरुण चैहान(35) के परिवार में पत्नी कविता चैहान(33), एक बेटा पिंटू और बेटी खुशी है। वह पेशे से टैक्सी ड्राइवर है। शुक्रवार की रात दोनों पति-पत्नी में झगड़ा हुआ था उसके बाद उसकी पत्नी सो गयी तब आरोपी ने उसके मुह पर तकिया रखकर उसका दम घोट दिया जिस वजह से कविता चैहान की मौत हो गयी। सुबह उठकर आरोपी ने अपनी बेटी को तैयार करके स्कूल भेजा, जब उसकी बेटी ने माँ के बारे में पूछा तो आरोपी ने कहा कि मैने तुम्हारी मां को मार दिया है। उसके बाद आरोपी ने अपने मकान मालिक की मौसी के घर पर फोन करके उसके भांजे आकाश (22) को बुलाया कि मेरा बेटा खो हो गया है उसे ढूंढने जाना है। आकाश को उसने अपने घर से कुछ दुरी पहले अपनी बाइक पर बैठा लिया और ज्योतिनगर थानांतर्गत कर्दम पुरी नाले की पुलिया के पास ले आया और बाइक रोक दी, इससे पहले आकाश कुछ समझ पता आरोपी ने चाकू निकाल कर उसपर ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया।  आकाश को उसने 11 बार चाकू मारा और उसे लहूलुहान हालत ने छोड़कर मौके से फरार हो गया। राहगीरों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने आकाश को गुरु तेग बहादुर अस्पताल में भर्ती कराया जहा डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। गौरतलब है कि आकाश का दिल्ली पुलिस के कम्युनिकेशन विभाग में हवलदार के पद पर चयन हो गया था केवल नियुक्ति रह रहीं थी। जिस तरह दोहरे हत्या को अंजाम दिया उससे पुलिस का शक है कि आरोपी ने अवैध संबंधों के चलते इस वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रहीं है 

Copyright @ 2019.