राष्ट्रीय (16/11/2014)
पश्चिमी उत्तर प्रदेश का कुख्यात बदमाश पकड़ा

नई दिल्ली। पश्चिमी उत्तर-प्रदेश का कुख्यात गैंगस्टर साजिद ठाकुर दिल्ली पुलिस के हत्थे चढ़ा है आरोपी पर 30 मामले दर्ज है जिनमे हत्या, लूट और डकैती के मामले दर्ज है। इसके पास से पुलिस को दो देशी कट्टे और 36 जिंदा कारतूस बरामद किये है। दिल्ली पुलिस ने थाना अमर कॉलोनी में शास्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया है। दक्षिणी-पूर्वी दिल्ली पुलिस की विशेष शाखा को सुचना मिली थीं कि एक बदमाश इलाके में हथियारों की खेप दिल्ली लेकर आ रहा है सुचना के बाद एसीपी अशोक सरोहा के नेतृत्व में निरीक्षक मुकेश मोंगा, उप-निरीक्षक संदीप गोदरा, सिपाही अनिल, विनोद और शेखर की टीम तैयार की गयी और बताई जगह पर टीम इन अपना जाल फैला दिया। ओखला मंडी के गेट नंबर-२ के पास एक आदमी बैग लेकर आ रहा था उसे देकर पुलिस टीम को इशारा मिला और टीम ने उसे दबोच लिया। उसके पास से दो देशी कट्टे,36 जिंदा कारतूस (315 बोर) बरामद किये गए। आरोपी की पहचान शजिद ठाकुर (36) निवासी बुलंदशर के रूप में हुई है। आरोपी पर हत्या, लूट और डकैती के 30 मामले दर्ज है। |
Copyright @ 2019.