राष्ट्रीय (14/11/2014) 
सार्वजनिक स्थानों पर थूकने के विरूद्ध पालिका परिषद् का अभियान
 नई दिल्ली की सांसद श्रीमती मीनाक्षी लेखी ने आज कनॉट प्लेस में नई दिल्ली नगर पालिका परिषद् द्वारा सार्वजनिक स्थानों पर थूकने एवं गंदगी फैलाने के विरूद्ध चलाए जाने वाले एक अभियान का शुभारंभ किया । यह अभियान पालिका परिषद् ने स्वच्छ भारत मिशन के अन्तर्गत चलाया जा रहा है । इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिक परिषद् की अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला डी.गैमलीन, नई दिल्ली ट्रडर्स एसोसिएशन के सदस्य और पालिक परिषद् के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे ।
इस अवसर पर श्रीमती लेखी ने कनॉट प्लेस के थूक से गंदे किए गए खम्बों पर सफेदी करके इस अभियान का शुभारंभ किया । उन्होंने जनता से अपील की कि वे सार्वजनिक स्थानों पर नही थूकने से बहुत गंभीर सांस की बिमारियॉं जैसे क्षय रोग, दमा, निमोनियॉ और अन्य सक्रमंण रोग फैलने का खतरा रहता है ।
इस अवसर पर नई दिल्ली नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष श्रीमती शकुन्तला डी.गैमलीन ने बताया कि पालिका परिषद् क्षेत्र की सभी मार्किटों की सफाई के लिए एक विशेष अभियान चला रही है । पालिका परिषद् ने इन क्षेत्रों में सफाई के लिए अतिरिक्त कर्मचारी तैनात किए है । पालिका परिषद् ने इन क्षेत्रों में चार मार्शल भी नियुक्त किए है जो गंदगी फैलाने और थूकने वालों पर नजर रखेगें तथा साथ ही उनका चालान काटने के भी पावर उनके पास होगी ।
Copyright @ 2019.